Katrina Kaif: विक्की कौशल संग टाइम नहीं बिता पा रही कैटरीना कैफ, वजह जानकर छूट जाएगी हंसी

कैटरीना कैफ ने दिसंबर 2021 में विक्की कौशल से शादी की. दोनों अब अपनी लाइफ में काफी खुश है. अब एक्ट्रेस अपनी नयी फिल्म फोन भूत को लेकर सुर्खियों में है. इस फिल्म के प्रमोशन में अभिनेत्री ने विक्की कौशल संग अपने रिलेशनशिप पर कई बातें की है.

By Ashish Lata | October 13, 2022 1:20 PM
an image

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ इन-दिनों अपनी फिल्म फोन भूत को लेकर चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में एक्ट्रेस भूतनी का किरदार निभा रही है. अब एक्ट्रेस ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे किए है.

कैटरीना ने कहा कि अपने काम की वजह से वह विक्की कौशल के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पा रही है. हालांकि उनके पति ये बात समझते है और उनका हर समय साथ देते हैं.

कैटरीना से जब पिंकविला ने उनसे शादी के बाद उनकी नई जिंदगी के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि वे दोनों फिलहाल अपने-अपने काम में काफी बिजी हैं, इसलिए उन्हें ज्यादा समय नहीं मिलता है. टाइगर जिंदा है की अभिनेत्री ने खुलासा किया कि हमेशा दो सितारों के साथ ऐसा ही होता है, दोनों को फिल्मों के लिए अलग-अलग जगह ट्रैवल करना पड़ता.

शादी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इससे किसी के भी जीवन में काफी बदलाव आता है, क्योंकि शादी के बाद आप जिस व्यक्ति के साथ रह रहे हैं, उसके साथ पूरा जीवन रहना पड़ता है. मेरा सफर बेहद खूबसूरत और शानदार रहा है. कैटरीना ने यह भी कहा कि विक्की एक बहुत ही अच्छे व्यक्ति हैं. उन्होंने कहा कि विक्की कौशल के साथ उनकी शादी वाकई खूबसूरत और शानदार रही है.

कैटरीना कैफ की फोन भूत, 4 नवंबर को रिलीज हो रही है. अभिनेत्री श्रीराम राघवन द्वारा मेरी क्रिसमस में भी दिखाई देंगी. वह टाइगर 3 के लिए सलमान खान के साथ फिर से दिखाई देंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version