KBC 13: अमिताभ बच्चन ने कैटरीना कैफ संग टिप टिप गाने पर इस तरह किया डांस,रोहित शेट्टी से बोले बिग बी-फंसा दिया
कौन बनेगा करोड़पति 13 में कैटरीना कैफ के साथ अमिताभ बच्चन टिप- टिप गाने पर डांस करते दिखे. डांस करने से पहले अमिताभ, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की तरफ देखकर कहते हैं- फंसा दिया सर.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2021 12:38 PM
Kaun Banega Crorepati 13: सोनी टीवी का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 13 में हर शुक्रवार कोई स्पेशल गेस्ट हॉट सीट पर आता है. बीते दिन सूर्यवंशी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए अक्षय कुमार, कैटरीना कैफ और रोहित शेट्टी आए थे. ये एपिसोड काफी मजेदार रहा, लेकिन फैंस का ध्यान सबसे ज्यादा कैट और अमिताभ बच्चन के डांस ने खींचा.
सोनी टीवी ने कौन बनेगा करोड़पति 13 का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन के साथ टिप -टिप सॉन्ग पर डांस करती दिख रही है. सूर्यवंशी फिल्म के इस गाने पर बिग बी का डांस आपका दिल जीत लेगा. रोहित शेट्टी ने बिग बी से रिक्वेस्ट करते हुए कैट के साथ डांस करने के लिए कहते हैं.
कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन को केबीसी के मंच पर डांस स्टेप्स सिखाती हैं. जिसके बाद दोनों साथ में डांस करते है. हालांकि बिग बी कैट के डांस स्टेप को फॉलो करने की कोशिश करते है, लेकिन वो ठीक से कर नहीं पाते. एक स्टेप में एक्ट्रेस ने दूसरी तरफ देखने के लिए कहती है, जिसपर एक्टर जवाब देते है, आपको नहीं देख सकता मैं. ये सुनकर वो हंसने लगती है.
वहीं, वीडियो में डांस करने से पहले अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी की तरफ देखकर कहते हैं- फंसा दिया सर. वीडियो पर फैंस भी इमोजी बनाकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. वहीं, इस एपिसोड में बिग बी, अक्षय कुमार और रोहित शेट्टी के साथ मिलकर एक्ट्रेस के साथ एक प्रैंक भी करते है.
बता दें कि फिल्म सूर्यवंशी का टिप- टिप गाना आज ही रिलीज हुआ है. रिलीज के साथ ही ये गाना तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. गाना फिल्म मोहरा का है और इस गाने का नया वर्जन बनाया गया है. सॉन्ग में कैटरीना कैफ की अदाएं देखने लायक हैं.