Kaun Banega Crorepati 13: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ को होस्ट कर रहे हैं. इस सीजन शो को अबतक दो करोड़पति मिल गए है और तीसरा मिलने वाला है. शो का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें बिग बी के साथ एक कंटेस्टेंट नजर आ रही है.
सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, उम्र की सेकंड इनिंग, गीता हमारी नयी कंटेस्टेंट है और हर गृहणी के लिए एक मिसाल. देखिए इन्हें कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर. वीडियो में एक कंटेस्टेंट गीता सिंह गौर हॉट सीट पर दिख रही है.
इस वीडियो में गीता सिंह गौर के बारे में दिखाया जा रहा है. वीडियो के अंत में दिखाया जाता है कि अमिताभ बच्चन, गीता के सामने खड़े होते है और कहते है एक करोड़. बिग बी उनके लिए ताली भी बजाते दिखते है. ये सुनकर गीता मुस्कुराती दिखती है. ये देखने के बाद ऐसा ही लग रहा है कि उन्होंने 1 करोड़ रुपए जीत लिए है.
कौन बनेगा करोड़पति 13 का ये एपिसोड कल यानी 8 नवंबर को दिखाया जाएगा. बता दें कि इससे पहले इस सीजन में हिमानी बुंदेला ने एक करोड़ रुपए जीते थे. हिमानी के खेल की तारीफ बिग बी ने काफी की थी और उन्होंने एक हादसे में अपनी दोनों आंखों की रोशनी खो दी थी. इसके अलावा साहिल आदित्य अहिरवार भी एक करोड़ जीत चुके है.
Also Read: Bigg Boss 15: Salman Khan ने Miesha Iyer को दिखाया बाहर का रास्ता, ईशान सहगल रोक नहीं पाए अपने आंसू
वहीं, पिछले हफ्ते केबीसी पर अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ अपनी फिल्म सूर्यवंशी के प्रमोशन के लिए आए थे. उनके साथ रोहित शेट्टी भी साथ में आए थे. ये एपिसोड काफी मजेदार था. कैटरीना ने बिग बी के साथ टिप टिप सॉन्ग पर डांस भी किया था. इस दौरान अमिताभ बच्चन के एक्सप्रेशन देखने लायक थे.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में