KBC 13 : बिग बी से कंटेस्टेंट ने पूछा ऐसा सवाल, एक्टर ने बीच शो में कहा-आप जाइए…
कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन अक्सर फैंस के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में एक फैन ने बिग बी से जया बच्चन को लेकर ऐसा सवाल पूछ दिया, जिसे सुनकर अमिताभ बच्चन हौरान रह गए और उन्होंने कंटेस्टेंट को जाने को कह दिया.
By Prabhat Khabar Digital Desk | November 19, 2021 10:12 AM
कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) में अमिताभ बच्चन अक्सर फैंस के साथ मस्ती करते दिखाई देते हैं. वहीं हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट भी बिग बी से कई तरह के सवाल-जवाब करते हैं. कई बार तो बिग बी उनके सवालों को सुनकर हैरान हो जाते हैं और हंसने लगते हैं. ऐसी ही कुछ एक बार फिर से केबीसी 13 के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला. इसमें एक कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से जया बच्चन को लेकर ऐसा सवाल पूछ दिया, जिसे सुनकर बिग भी हैरान रह गए और उन्हें कहा कि मैं आपके सवालों के और जवाब नहीं दे सकता, आप जाइए.
कौन बनेगा करोड़पति 13 में इन-दिनों स्टूडेंट स्पेशल एपिसोड चल रहा है. जिसमें बच्चों और यंग एडल्ट्स को बुलाया जा रहा है. जहां हॉटसीट पर आराध्य गुप्ता नाम एक शख्स आया, जो बड़ा होकर टीवी जर्नलिस्ट बनना चाहते हैं. शो में आराध्य ने बिग बी का इंटरव्यू लेने की इंच्छा जताई. बिग बी ने उनकी बात मानी और सवालों के लिए तैयार हो गए.
आराध्य ने बिग बी से किए ये सवाल
आराध्य ने अमिताभ बच्चन से उनकी करियर ग्रोथ, कामकाज, परिवार वालों को लेकर सवाल किया. जिसके बाद बिग बी ने सभी का जवाब भी दिया. बाद में आराध्य ने ऐसा सवाल किया, जिसे सुनकर बिग बी जवाब क्या कुछ बोल नहीं पाए और उन्होंने बात टाल दी.
आराध्य ने पूछा कि अगर आप एमेजॉन एलेक्सा के साथ टाइअप करते हैं और आपकी आवाज एलेक्सा के लिए इस्तमाल की गई तो जब जया आंटी कहती हैं, एलेक्सा एसी ऑन कर दो. तो तब एलेक्सा जवाब देती है या आप कहते हैं, येस मैम? ये सवाल सुनकर सभी मौजूद लोग हंसने लगते हैं. वहीं बिग बी कहते हैं कि मिस्टर टीवी जर्नलिस्ट, मैं और इंटरव्यू नहीं करना चाहता हूं. आप कृप्या मेरे घर छोड़कर इसी वक्त वापस जाइए. यार तुम तो कमाल के सवाल पूछ रहे हो. बाद में बिग बी कहते हैं कि हमारे घर में एलेक्सा एसी से कनेक्टेड नहीं है.