सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का शो कौन बनेगा करोड़पति 13 (kaun banega crorepati 13) हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहता है. इस शो में आने वाले कंटेस्टेंट के साथ अमिताभ बच्चन खूब मस्ती करते हैं. हाल ही में सोनी टीवी की ओर से इस शो का नया प्रोमो जारी किया गया है.
इस प्रोमो में अमिताभ बच्चन शो के प्रोड्यूसर को शो बंद करने को कह रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि नम्रता नाम की एक महिला कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन संग फ्लर्ट करती है. यही नहीं बिग बी भी उनसे कहते हैं कि वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं और उनका नेकलेस बहुत अच्छा लग रहा है. इसके बाद नम्रता अमिताभ से कहती हैं, क्या मैं आपको अमित जी कहकर बुला सकती हूं.
जिसके बाद बच्चन साहब कहते हैं, आप सिर्फ हमें अमित बोलिए. मामला इतना बढ़ गया कि अमिताभ बच्चन मजाकिया अंदाज में कहते हैं- प्रोड्यूसर जी ये कार्यक्रम बंद करो, मुझे नम्रता जी के साथ चाय पीने जाना है.
Also Read: PV Sindhu के साथ बैडमिंटन खेलती दिखीं दीपिका पादुकोण, फैन्स बोले- बायोपिक बनने वाली है
वहीं दूसरे प्रोमों में नम्रता फिल्म कलंक के गाने घर मोरे परदेसिया पर डांस करके दिखाती हैं. जिसके बाद अमिताभ बच्चन पूछते हैं, इतनी बार घूमना पड़ता है, चक्कर नहीं आता. जिसपर नम्रता कहती हैं, नजर एक जगह पर टिकी हो तो चक्कर कभी नहीं आते. फ्लर्टिंग का सिलसिला यही नहीं रुका नम्रता अमिताभ बच्चन से कहती हैं, आप कितने यंग लग रहे हैं. ये सुनकर बिग बी के चेहरा लाल पड़ जाता है.
प्रोमो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस एपिसोड में दर्शकों को कितना मजा आने वाला है. यह पहला मौका नहीं है जब बिग बी कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते नजर आएंगे, इससे पहले भी बिग बी कई कंटेस्टेंट्स की इच्छा पूरी कर चुके हैं. इसी एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ऐसे भी आएंगे जो 14 सवालों के सही जवाब देकर 1 करोड़ की प्राइज मनी जीत जाएंगे.
Also Read: निया शर्मा का ड्रीम होम है बेहद खुबसूरत, आप भी देखें घर का ऑल व्हाइट इंटीरियर
Posted By Ashish Lata
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में