महानायक अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 का शानदार आगाज हो चुका है. पहले एपिसोड में आमिर खान सहित कई रीयल लाइफ हीरोज ने शो में शिरकत की थी. अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें महानायक एक कंटेस्टेंट से ऑनलाइन डेटिंग के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करनेवाले यूजर्स के बारे में भी खुलकर बात की है.
ऑनलाइन डेटिंग कैसे होती है?
लेटेस्ट प्रोमो में अमिताभ बच्चन ने पूछा कि वो शो में अपने साथी के तौर पर किसे लेकर आये हैं. इसपर कंटेस्टेंट ने जवाब दिया कि वो अपनी गर्लफ्रेंड को शो में अपने साथी के तौर पर लेकर आए हैं. जिसके बाद बिग उनसे पूछते हैं कि वो उनसे कब और कैसे मिले. वो बताते हैं कि डेटिंग एप के जरिए वो एक दूसरे से मिले हैं. एक प्रोमो में अमिताभ बच्चन पूछते नजर आ रहे हैं कि ऑनलाइन डेटिंग कैसे होती है?. वहीं एक प्रोमो में बिग के सवाल पर कंटेस्टेंट जवाब देता है कि, मुझे पता तो था कि आप इस बार में जानने के लिए बेताब होंगे, लेकिन इतने बेताब होंगे ये पता नहीं था. इसपर बिग ठहाका मारकर हंसते हैं.
लोगों से झेलनी पड़ती है ऑनलाइन नफरत
वहीं उन्होंने मुंबई के पेशे से कॉपी एडिटर कंटेस्टेंट समित शर्मा के साथ बातचीत में बिग बी ने साझा किया कि कैसे वह अपने ब्लॉग का मैनेज करते हैं और उस नफरत का भी सामना करते हैं जो उन्हें ऑनलाइन मिलती है. अमिताभ बच्चन ने कहा कि, शुरू में जब उन्होंने अपना ब्लॉग लिखना शुरू किया, तो उन्हें यह समझ में नहीं आया और वो ट्रोल हो गए और नेटिज़न्स से उन्हें अभद्र बातें सुनने को मिली. इसने उन्हें “कुछ भी पोस्ट करने से पहले बहुत कुछ सोचने” के लिए मजबूर किया.
पोस्ट करने से पहले बहुत सोचना पड़ता है
उन्होंने आगे कहा, “मुझे ब्लॉगिंग के बारे में बताया गया और मैंने ब्लॉग लिखना शुरू कर दिया. मैं इन बातों को बिल्कुल नहीं समझता. कई बार मैं तस्वीरों या कैप्शन को लेकर ट्रोल हो जाता हूं. लोग गालियाँ देते हैं. मुझे नहीं पता था कि लोग आपके द्वारा पोस्ट की जाने वाली तस्वीरों पर कमेंट भी करते हैं. वे लिखते हैं, ‘क्या समझते हैं अपने आप को’ और भी बहुत कुछ जो मैं कह नहीं सकता. मुझे कुछ भी पोस्ट करने से पहले बहुत सोचना पड़ता है.”
Also Read: आमिर खान इस वजह से 48 घंटे से सोये नहीं, ‘Laal Singh Chaddha’ के बायकॉट को लेकर कही ये बड़ी बात
अमिताभ बच्चन की आनेवाली फिल्म
बता दें कि, अमिताभ बच्चन को अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज का भी इंतजार है. 9 सितंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मौनी रॉय और नागार्जुन अक्किनेनी भी हैं. अमिताभ इसके बाद कॉमेडी-ड्रामा अलविदा में नजर आएंगे. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी होंगी और यह 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में