KBC 14: अमिताभ बच्चन से कंटेस्टेंट ने पूछा-हम ज्यादा पसंद हैं या ऐश्वर्या? बिग बी ने दिया फिर ऐसा रिएक्शन
Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक कंटेस्टेंट बिग बी से पूछती है, बता दीजिए ना कौन ज्यादा पसंद है, गजोधर चाची या ऐश्वर्या? इसपर जो जवाब बिग बी देते है, वो आपको वीडियो में देखना चाहिए.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 20, 2022 11:46 AM
Kaun Banega Crorepati 14: अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) लोगों के बीच वापस आ गया है. केबीसी में इस बार भी एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट आ रहे है. इस बीच शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें हॉट सीट पर बैठी एक कंटेस्टेंट नजर आ रही है, जिसका नाम ऐश्वर्या (Aishwarya) है. इस कंटेस्टेंट ने बिग बी से मजेदार सवाल पूछ लिया.
कौन बनेगा करोड़पति 14 का प्रोमो
सोनी टीवी ने कौन बनेगा करोड़पति 14 का प्रोमो शेयर किया है. इसमें हॉट सीट पर बैठी एक कंटेस्टेंट ऐश्वर्या दिख रही है. वो अपना एक फनी वीडियो दिखाती है. इसमें वो कहती है, ‘नमस्ते हम गजोधर चाची बोल रहे हैं. ऊं का है कि सुबह से एटीट्यूड में है केबीसी में सिलेक्शन हो गया है ना और बच्चन जी आप तो हमारे दिल की धड़कन बढ़ा ही देते हो.’
उलझन में फंसे बिग बी
इसके बाद वीडियो में ऐश्वर्या की बातें सुनकर कहते है, अच्छा. ऐश्वर्या उनसे फिर पूछती है, बता दीजिए ना कौन ज्यादा पसंद है, गजोधर चाची या ऐश्वर्या? ये सुनकर बिग बी थोड़ा शरमा जाते है औऱ कुछ नहीं बोल पाते. अमिताभ बच्चन इस सवाल से निकलने के लिए बोलते है अगला सवाल है. बता दें कि ऐश्वर्या उनकी बहू का नाम है.
इस वीडियो पर खूब सारे लाइक्स आ रहे है. यूजर्स इसपर हंसने वाला इमोजी बना रहे है. बता दें कि हाल ही में कौन बनेगा करोड़पति 14 में आयुष गर्ग ने 75 लाख रुपए जीता था. हालांकि उन्होंने 1 करोड़ के लिए भी खेला था, लेकिन वो जीत नहीं पाए. आयुष इस सीजन में 75 लाख रुपए जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट बने थे.
अमिताभ बच्चन की फिल्म
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो फिल्म ब्रह्मास्त्र में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे. इसके अलावा बिग बी फिल्म गुडबॉय में रश्मिका मंदाना औऱ नीना गुप्ता के साथ दिखेंगे. ये 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होगी.