पूजा बोबडे ने पूछा बिग बी से सवाल
छिंदवाड़ा की रहने वाली पूजा बोबडे कौन बनेगा करोड़पति 14 में सोमवार के एपिसोड में नजर आई. पूजा एक टीचर है और उन्होंने बताया कि उन्हें बिग बी के सामने बैठने में डर लगता है. पूजा ने बिग बी से पूछा, उनके फेवरेट टीचर कौन थे. बिग बी ने इसपर कहा, “स्कूल में मेरा हालत खराब था. मुझे क्लास से बाहर निकलने के लिए कहा जाता था और सजा मिलना एक नियमित बात थी. इसलिए मैं कभी भी किसी का फेवरेट नहीं था और ना ही मेरा कोई फेवरेट था क्योंकि मैं क्लास से बाहर रहता था.
अमिताभ बच्चन का जवाब
पूजा बोबडे ने अमिताभ बच्चन से फिर पूछा, क्या उनका किसी टीचर पर क्रश था. बिग बी ये सवाल सुनकर पहले चौंक गए फिर कहा, मुझे हर समय सजा मिलती थी. मेरा कोई फेवरेट कैसे होगा? मैं किसी भी शिक्षक के साथ फ़्लर्ट करने की हिम्मत कैसे करूं? और अगर मेरे पास भी होता, तो मैं आपको नहीं बताने वाला.
Also Read: KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन ले रहे तगड़ी रकम, फीस जानकर हो जाएंगे हैरान
अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव है. उन्होंने इस बार में ट्वीटर पर लिखकर जानकारी दी थी. हाल ही में उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था, ‘‘मेरे जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थनाएं करने वाले प्रशंसकों और शुभचिंतकों के प्रति मैं हाथ जोड़कर विशेष आभार व्यक्त करता हूं. मैं हमेशा आपकी उदारता को याद रखूंगा. मेरे स्वास्थ्य के प्रति आपकी चिंताएं और समर्पण कभी न समाप्त होने वाली एक नदी के समान है.