KBC 16 में पूछा गया भुवन बाम से जुड़ा यह सवाल, VIDEO शेयर कर यूट्यूबर बोले- स्पीचलेस

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 में भुवन बाम से रिलेटेड एक सवाल पूछा गया. यूट्यूबर यह देखकर एक्साइटेड हो गए और उन्होंने इसका क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर किया.

By Ashish Lata | January 30, 2025 1:53 PM
an image

KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 पॉपुलर क्विज बेस्ड शोज में से एक है, जो सभी उम्र के दर्शकों का मनोरंजन करता है. प्रतियोगियों की प्रेरक कहानियों से लेकर होस्ट अमिताभ बच्चन के जीवन के किस्सों तक, रियालिटी शो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. अब लेटेस्ट एपिसोड में भुवन बाम से रिलेटेड एक सवाल पूछा गया. पॉपुलर यूट्यूबर इसे देखकर खुशी से झूम उठे और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसमें अमिताभ बच्चन ने एक प्रतियोगी से पूछा, ‘यूट्यूब चैनल बीबी की वाइन्स चलाने वाले व्यक्ति का नाम क्या है? स्क्रीन पर ऑप्शन थे, भुवन बाम, बॉब बिस्वास, ब्रजेंदु भास्कर और बीरेन बोस. भुवन ने कैप्शन में लिखा, ‘स्पीचलेस’. फैंस इस पोस्ट को देखकर एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, ”भुवन बाम की केबीसी में हुई एंट्री… मोमेंट है भाई.” आपको बता दें कि भुवन ने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल, बीबी की वाइन्स शुरू किया था और वह कुछ ही सालों में वायरल हो गए.

यह भी पढ़ें- 31वें जन्मदिन पर जानें, कैसे बने Bhuvan Bam यूट्यूब के स्टार और करोड़पति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version