Kaun Banega Crorepati 16: फिर हॉटसीट पर लौट रहे हैं अमिताभ बच्चन, इस दिन से शुरू होगा रेजिस्ट्रेशन, नोट कर लें डेट

Kaun Banega Crorepati 16: पॉपुलर रियलिटी शो, कौन बनेगा करोड़पति अपने 16वें सीजन के साथ लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है. रेजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल को शुरू होने वाली है. महान अभिनेता अमिताभ बच्चन इसे होस्ट करेंगे. आप भी देखिए केबीसी का नया प्रोमो.

By Ashish Lata | April 16, 2024 3:21 PM
an image

Kaun Banega Crorepati 16: कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) उन कुछ रियलिटी शो में से एक रहा है, जिसमें कम ड्रामा और अधिक एजुकेशनल कंटेंट के साथ-साथ मनोरंजन भी है. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट करते हैं और हॉट सीट पर बैठे कंटेस्टेंट और उनके घरवालों के साथ मजेदार किस्से भी करते हैं. यही नहीं कभी-कभी बिग बी अपने जीवन के अनसुने किस्से भी दुनियावालों को बताते हैं. अब, केबीसी अपने 16वें सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है. यह भारतीय टेलीविजन पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले शो में से एक है और सभी आयु वर्ग के दर्शक इसका आनंद लेते हैं.


जनता की मांग पर केबीसी में लौटे अमिताभ बच्चन
कौन बनेगा करोड़पति 16 का पहला प्रोमो आज मेकर्स की ओर से जारी किया गया. जिसमें अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठे दिखाई दे रहे हैं. वीडियो शेयर करते कैप्शन में लिखा है, ऐसा प्यार जिसकी वजह से फिर से लौटना पड़ा… रेजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल से शुरू होगा. केबीसी 16 के लिए रेजिस्ट्रेशन शुरू होते ही, देश भर के उत्सुक प्रतिभागी “करोड़पति” का खिताब जीतने का मौका पाने के लिए अपने ज्ञान और लक का टेस्ट करने के लिए तैयार हो रहे हैं. यह शो, अपने चुनौतीपूर्ण सवालों के लिए जाना जाता है. प्रतियोगी अपनी सूझबूझ से अच्छी खासी रकम जीतते हैं और उसे अपने फ्यूचर में इस्तेमाल करते हैं.


कौन बनेगा करोड़पति 16 के प्रोमो पर फैंस के रिएक्शन
अमिताभ बच्चन को फिर से हॉटसीट पर देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए. एक यूजर ने लिखा, “धन्यवाद @sonytvofficial और @amitbhbachchan सर केबीसी को वापस लाने के लिए… मैं हर एक एपिसोड को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”क्या बात है अमिताभ सर आप फिर से केबीसी में वापस आ गए हैं… अब आएगा न डबल मजा.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”फिर से बिग बी के अनसुनें किस्से सुनने को मिलेंगे.” कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 में दो प्रतियोगी करोड़पति बने थे. जसकरण सिंह और जसनील कुमार ने शो में पुरस्कार राशि के रूप में 1 करोड़ रुपये जीते थे.

Also Read- Amitabh Bachchan: किस बात पर छलके अमिताभ बच्चन के आंसू? कहा- ना तो कहने की हिम्मत होती और ना ही कहने का मन…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version