इस नाम से बिग बी पंजाब की मौसियां बुलाती थी?
अमिताभ बच्चन केबीसी में अपने बचपन को याद किया है. उन्होंने बताया कि “मुझे इसे अंतरजातीय कहना अजीब लग रहा है. क्योंकि मेरे पिता उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, और मेरी माता जी एक सिख परिवार से थीं. ऐसे में मैं खुद को आधा सरदार मानता हूँ. बिग बी बताते हैं कि पंजाब की उनकी मौसियाँ उन्हें बहुत अधिक प्यार करती थीं और जब मैं पैदा हुआ तो मेरी मामी मुझें किन्ना सोना पुत्तर है, साड्डा अमिताभ सिंह कहती थीं.
हॉट सीट पर बैठकर कृति हुई भावुक
यूपी की रहने वाली प्रतिभागी कृति ने केबीसी 16 एपिसोड के दौरान अपनी निजी जीवन पर कुछ बातों को साझा की. कृति ने बताया कि उनके पिता जी ने भी केबीसी में भाग लेने का सपना देखा था लेकिन बाद में उन्होंने अपनी याददाश्त खो दी इसके बावजूद भी उन्होंने घर पर ही केबीसी देखा करते थें और केबीसी के सवालों का जवाब देना जारी रखा. हॉट सीट पर बैठकर कृति ने अपने पिता के इस सपने को पूरा कर दिया है.
अमिताभ ने कृति की प्रशंसा की
अमिताभ बच्चन ने कृति की कौशल की जमकर तारीफ की. कृति ने बताया कि वह अपने स्कूल के दिनों में गणित में बहुत अच्छी नहीं थीं. बैंकिंग में कृति ने अपने कार्य अनुभव के बारे में भी बात की. बिग बी ने मजाकिया अंदाज में गणित के साथ अपने संघर्षों का खुलासा किया, उन्होंने कबूल किया कि उन्हें केवल 42 अंक मिले थे. कृति ने अमिताभ बच्चन से पूछा की क्या आप अपनी पत्नी जया बच्चन को कोई आभूषण उपहार में देते हैं. जिसपर मुस्कुराते हुए अमिताभ ने बोला कि आपने तो मुझसे काफी निजी सवाल पूछ लिया है लेकिन आपको मैं बता दूं मैं जया जी को उपहार में आभूषण देता हूं. अमिताभ बच्चन मुस्कुरात हुए आगे बोले कि उम्मीद है कि इनकम टैक्स से कोई इसे नहीं देखा. याद दिला दें कि केबीसी 16 हर रोज सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होता है.
Also Read: Bigg Boss 18 की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट बनने पर निया शर्मा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे माफ कर…