Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) में ऐसे कंटेस्टेंट भी आते है, जो अमिताभ बच्चन से अतरंगी सवाल पूछने से नहीं कतराते. ऐसा ही कुछ हुआ लेटेस्ट एपिसोड में जब हॉटसीट पर पिंकी जवरानी बैठी. पिंकी हॉटसीट पर आते ही बिग बी से अजीब से सवाल करने लगी. एक्टर ने उसके हर सवाल का बड़े ही दिलचस्प तरीके से जवाब दिया.
हॉटसीट पर पिंकी जवरानी
हॉटसीट पर आते ही पिंकी जवरानी रोने लगी. अमिताभ बच्चन उन्हें आंसू पोंछने के लिए टिश्यूज देते है. पिंकी खेल के बीच-बीच में बिग बी सवाल पूछने से नहीं चूकी. पिंकी उनसे पूछती है सेलेब्स लोग कपड़े रिपीट नहीं करते और अपने कपड़े नहीं धुलते. क्या आपके घर में कपड़े धुलते हैं? इसपर बिग बी कहते है कि यह सब गलत है क्योंकि वह हर समय अपने कपड़े धोते है. इसके अलावा वो केवल शूटिंग के दौरान फैंसी कपड़े पहनते है.
पिंकी जवरानी ने जीते इतने लाख रुपए
पिंकी जवरानी अपने साथ 3, 20,000 रुपए जीतकर ले गई. हालांकि उन्होंने 6 लाख 40 हजार रुपए के लिए खेला था, लेकिन इसका उन्होंने गलत जवाब दे दिया. 6 लाख के लिए सवाल था- वरीयता क्रम के अनुसार, किसकी वरीयता भारत के मुख्य न्यायधीश के समकक्ष है? ऑप्शन-
-
a.पूर्व प्रधानमंत्री
-
b.लोकसभा अध्यक्ष
-
c.पूर्व राष्ट्रपति
-
d.प्रधानमंत्री
पिंकी जवरानी ने इसका जवाब दिया प्रधानमंत्री, लेकिन सही आंसर है लोकसभा अध्यक्ष.
Also Read: KBC 14: कविता चावला के बाद शाश्वत गोयल बने करोड़पति, 7.5 करोड़ के सवाल का दिया जवाब, जानें कौन है वो?
शाश्वत गोयल बने दूसरे करोड़पति
शो कौन बनेगा करोड़पति को इस सीजन का दूसरा करोड़पति मिल गया है. दिल्ली के शाश्वत गोयल 1 करोड़ रुपए जीत चुके है. प्रोमो में दिखाया गया कि वो 7.5 करोड़ के सवाल का भी जवाब देते है. हालांकि ये सही होता है या नहीं इसके लिए एपिसोड का इंतजार करना होगा. ये 10 अक्टूबर को टेलीकास्ट होगा.
अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 80वां बर्थडे मनाने जा रहे है. केबीसी के सेट पर बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. शो का एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें बिग बी इमोशनल दिखते है. इस एपिसोड में बैकग्राउंड में अभिषेक बच्चन की आवाज सुनाई देती है. प्रोमो वीडियो के कैप्शन में लिखा था, केबीसी के मंच पर कुछ ऐसे पल आये, जो आंसू पोंछते हैं उन अमिताभ बच्चन जी के ही आंखों से आंसू छलक आये.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में