KBC 14 में पहुंचे गुजरात के विनोद सगाठिया, हॉटसीट को बताया अपनी महबूबा, बिग बी से कर डाली ये फरमाइश
केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में विनोद बाबूभाई सगाठिया नजर आए. शो में विनोद कहते है, इसमें विनोद बिग बी से कहते है कि सर केबीसी मराठी में आ गया, बंगाली में भी आ गया और सर अब गुजराती में भी लाइए कौन बनेगा करोड़पति.
By Divya Keshri | November 19, 2022 10:40 AM
Kaun Banega Crorepati 14: ‘कौन बनेगा करोड़पति’ 14 दर्शकों को एंटरटेनमेंट करने में कोई कसर नहीं छोड़ता. क्विज शो में लोग अपने ज्ञान और काबिलियत के बल पर हॉटसीट पर आते है. लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट विनोद बाबूभाई सगाठिया हॉटसीट पर दिखे. विनोद का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो बिग बी को खूब हंसाते दिख रहे है. यहां तक की उन्होंने केबीसी को अपनी महबूबा कह दिया.
कौन बनेगा करोड़पति में विनोद सगाठिया
कौन बनेगा करोड़पति को शुरू हुए 15 हफ्ते हो चुके है. शो में अलग-अलग राज्य से लोग आते है. लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने जैसे ही गुजरात के विनोद बाबूभाई सगाठिया का नाम हॉटसीट पर बैठने के लिए अनाउंस किया, वो खुशी से डांस करने लगे. हॉटसीट पर बैठते ही विनोद ने बताया कि वो 17 साल से यहां आने की कोशिश कर रहे थे.
विनोद ने कही ये बात
अमिताभ बच्चन से विनोद बाबूभाई सगाठिया ने कहा कि हॉटसीट को वो अपनी महबूबा मानते है. इसपर बिग बी ने कहा कि जो महिला उनके साथ आई है वो कौन है. इसपर विनोद कहते है, आपका ये जोक उनके लिए भारी पड़ जाएगा. इसके अलावा एक्टर ने उन्हें फिल्मों में काम करने की बात कही. विनोद ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान, उनको और ऐश्वर्या राय को सोचकर एक फिल्म भी लिखी है.
#VinodSagathiya ji, aapke kehne se ab 'KBC' gujarati bhasha mein bhi jald aayega, aur uss mein anchor ke taur par aapko hi bulaaya jaayega! 🤭
विनोद बाबूभाई सगाठिया का एक वीडियो सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट किया है. इसमें विनोद बिग बी से कहते है कि सर केबीसी मराठी में आ गया, बंगाली में भी आ गया और सर अब गुजराती में भी लाइए कौन बनेगा करोड़पति. इसपर एक्टर जवाब देते है, आपकी बात सार्वजनिक हो गई है और जहां पहुंचनी चाहिए वहां भी पहुंच गई है और अगर सोनी ने आपकी बात सुन ली है तो वे जरूर तय करेंगे कि केबीसी गुजराती भी होना चाहिए और मैं सोनी से आग्रह करूंगा कि वे एंकर के रूप में मुझे न चुनकर आप को चुने.