KBC 14: इस सवाल का जवाब देकर कविता चावला ने जीते 1 करोड़, जानें क्या था प्रश्न?
कविता चावला इस सीजन की पहली करोड़पति हैं. उन्होंने 7.5 करोड़ के आखिरी सवाल पर क्विट कर दिया क्योंकि अगर वो इसका गलत उत्तर देतीं तो कविता चावला अपने साथ सिर्फ 75 लाख रुपये ही घर ले जातीं.
By Budhmani Minj | September 20, 2022 10:52 PM
Kaun Banega Crorepati 14: सोनी टीवी के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन के सामने कोल्हापुर की रहनेवाली कविता चावला नजर आईं. वो एक हाउसवाइफ हैं लेकिन उन्होंने शो में अपने ज्ञान और बुद्धि से सबका दिल जीत लिया. अमिताभ बच्चन भी उनकी बुद्धिमानी की मुरीद होते दिखे. कविता चावला इस सीजन की पहली करोड़पति हैं. उन्होंने 7.5 करोड़ के आखिरी सवाल पर क्विट कर दिया क्योंकि अगर वो इसका गलत उत्तर देतीं तो कविता चावला अपने साथ सिर्फ 75 लाख रुपये ही घर ले जाती.
इस सवाल का जवाब देकर कविता चावला ने जीते 1 करोड़
अंतरिक्ष यान में चंद्रमा तक जाने और पृथ्वी पर लौटने वाला पहला जानवर इनमें से कौन था?
A. चूहा
B. खरगोश
C. कछुआ
D. चिंपाजी
सही जवाब है- कछुआ
इस सवाल पर छोड़ा शो
वहीं उन्होंने 7.5 करोड़ के सवाल पर क्विट कर दिया. उन्होंने यह कहते हुए इस सवाल पर गेम छोड़ दिया कि वो इस खेल के बारे में कम जानती है. जानें कौन सा था वो सवाल…
प्रथम श्रेणी पदार्पण पर दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय गुंडप्पा विश्वनाथ ने किस टीम के विरुद्ध यह उपलब्धि हासिल की थी?
कविता चावला ने प्रभात खबर से खास बातचीत में कहा था कि, वो 2000 से ही शो में आने के लिए कोशिश कर रही हैं. 2020 में उन्हें पहला कॉल आया था लेकिन वो ऑडिशन राउंड तक ही पहुंच पाई थीं. 2021 में उन्हें फिर से कॉल आया लेकिन इसमें वो फास्टेस्ट फिंगर राउंड तक पहुंची थी. इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और दोबारा कोशिश की और इस बार कामयाब रहीं.