कहते है ना अगर सपना देखो और सच्चे दिल से देखो, तो एक न एक दिन वह जरूर पूरे होते है. बस ऐसा ही कुछ हुआ एक पान बेचने वाले के साथ. उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि एक गेम उनकी पूरी जिंदगी बदल सकता है और वह रातों-रात लखपति बन जाएगा. दरअसल कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर द्वारकाजीत मंडले पहुंचे. यहां उन्होंने अपने उम्दा खेल से दर्शकों का दिल तो जीता ही, लेकिन अपनी जिंदगी संवारने के लिए 12 लाख 50 हजार भी अपने नाम कर लिए.
कंटेस्टेंट की बात सुनकर बिग बी हुए भावुक
दरअसल कौन बनेगा करोड़पति 14 के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत रोलओवर कंटेस्टेंट वर्षा चोपड़ा से होती है. हालांकि 6,40,000 रुपये के प्रश्न का वह गलत जवाब देती है, जिसके बाद द्वारकाजीत मंडले हॉट सीट लेने वाले अगले प्रतियोगी बन जाते है. वह एक पान दुकान विक्रेता हैं. द्वारकाजीत अमिताभ बच्चन से कहते हैं, “पहला सवाल रुपये देता है, 1 हजार. यह मेरी पांच दिन की कमाई है. ये पैसे मेरे लिए बहुत मायने रखता है. एक बार मैं अपनी पत्नी को मेले में ले गया और उसे 1 हजार रुपये खर्च करने के लिए दिए. उसने परिवार के लिए आवश्यक सब कुछ खरीदा, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं लिया. द्वारकाजीत अपने ससुर को साथी बनाकर लाये थे.
बिग बी ने कंटेस्टेंट से सीखा पान बनाना
उनका पहला सवाल था, उन्हें ‘मोदक’ का फोटो दिखाया गया और उसका नाम बताने को कहा गया. उन्होंने इसका सही जवाब दिया और आसानी से 10 हजार जीत लिए. बिग बी उनसे कहते हैं, ‘5 मिनट में तुमने 50 दिन की कमाई कर ली. यही इस खेल का जादू है.” प्रतियोगी बताता है कि उसने 12वीं तक पढ़ाई की थी और उसे पढ़ाई और नौकरी में से किसी एक को चुनना था. उन्होंने साझा किया, “घर की स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए मुझे पढ़ाई और काम छोड़ना पड़ा.” जब बिग बी ने पूछा कि वह जीत की राशि कैसे खर्च करना चाहते हैं और क्या वह अपनी शिक्षा पूरी करने पर विचार करेंगे, तो द्वारकाजीत ने कहा, “मेरी पढ़ाई का कोई स्कोप नहीं है लेकिन मैं चाहूंगा कि मेरी पत्नी अपनी शिक्षा पूरी करे.” वह बिना किसी हेल्पलाइन के आसानी से गेम खेलता है. एक समय पर बिग बी उनसे पान बनाना सीखना चाहते हैं.
Also Read: KBC 14: कंटेस्टेंट सिंडी रोड्रिग्स का सवाल सुनकर अमिताभ बच्चन ने जोड़ लिए अपने हाथ, जानें क्या है प्रश्न
पान बेचने वाले ने जीते 12 लाख 50 हजार रुपये
3,20,000 रुपये जीतने के बाद, बिग बी ने उन्हें बताया कि इस राशि को अर्जित करने में उन्हें 4 साल लग गए होंगे. प्रतियोगी घर बनाना चाहता है, अपना कुछ कर्ज चुकाना चाहता है, एक दोपहिया वाहन खरीदना चाहता है, और पत्नी और बच्चे की शिक्षा में मदद करना चाहता है. वह 6,40,000 रुपये के सवाल के लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल करता है और राशि जीत लेता है. बाद में 12,50,000 रुपये का प्रश्न कुछ इस प्रकार होता है. हैदराबाद में स्थित एक सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थान, राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (NPA) का नाम किसके नाम पर रखा गया है? ए. सरदार वल्लभभाई पटेल, बी. वी. के. कृष्णा मेनन, सी. नेताजी सुभाष चंद्र बोस, डी. जवाहरलाल नेहरू. वह 50-50 का इस्तेमाल करता है और ईनामी राशि जीत लेता है. इतने पैसे के बाद वह अगला सवाल में कंफ्यूज हो जाता है और गेम छोड़ने का फैसला करता है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में