KBC 16: क्या ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित नरेशी मीणा बनेंगी इस सीजन की पहली करोड़पति, जीती हुई रकम से कराएंगी अपना इलाज
KBC 16 के 15वें सवाल यानी 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचने वाली राजस्थान की नरेशी मीणा ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं और वह इस शो से जीती हुए रकम से अपना इलाज कराएंगी. शो को होस्ट हर बार की तरह बॉलीवुड सुपरस्टार बिग बी करेंगे
By Sheetal Choubey | August 21, 2024 4:16 PM
KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है. इस सीजन का प्रीमियर 12 अगस्त को हुआ था. शो को होस्ट हर बार की तरह अमिताभ बच्चन ही कर रहे हैं. शो के प्रीमियर के एक हफ्ते बाद ही इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट मिल गई है, जो करोड़पति बनने से सिर्फ एक सवाल पीछे हैं. दरअसल, यह कंटेस्टेंट राजस्थान की नरेशी मीणा हैं, जो 15वें सवाल यानी 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच चुकी हैं. नरेशी मीणा अगर इस सवाल का सही उत्तर दे पाने में साफल रहती हैं तो वह इस सीजन की पहली करोड़पति बन जाएंगी.
इस सीजन की पहली करोड़पति बन सकती हैं नरेशी
नरेशी मीणा इस सवाल तक पहुंचने वाली इस सीजन की पहली कंटेस्टेंट हैं. ऐसे में 15वां सवाल पर करना उनके लिए काफी महत्वपूर्ण बन गया है. अब देखना होगा कि वह इस सवाल को अटेंड करती हैं या ड्रॉप कर देंगी. अब इसका जवाब तो हमें शो के टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा, जो की एक किसी और 12 अगस्त को होगा.
नरेशी मीणा 15वें सवाल तक पहुंचने वाली पहली कंटेस्टेंट होने के अलावा एक और वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, शो के दौरान नरेशी ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है और वह शो से जीती हुई रकम से अपना इलाज कराएंगी. नरेश जी के करियर की बात की जाए तो वह फिलहाल सवाई माधोपुर में वुमन एंपावरमेंट विभाग में सुपरवाइजर के पद पर हैं. अमिताभ बच्चन उनकी इस हिम्मत और जज्बे से काफी प्रभावित हैं.
कब और कहां देखें केबीसी 16?
कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन को आप सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे देख सकते हैं.