KGF 2 Release Date : ‘केजीएफ 2’ की रिलीज डेट की हुई घोषणा, इस दिन रिलीज होगी एक्शन ब्लॉकबस्टर

kgf 2 release date announce know yash and sanjay dutt starrer movie release date latest update bud : सुपरस्‍टार यश की फिल्‍म 'केजीएफ चैप्टर 2' लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब फैंस इस मेगा स्टारर फिल्‍म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 'केजीएफ' फिल्म ने 2018 में प्रशंसकों की एक लहर के साथ बेंचमार्क स्थापित कर दिया है, जिसके प्रशंसक लगातार फिल्म के दूसरे भाग पर नज़रें टिकाए हुए थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2021 4:19 PM
an image

KGF 2 Release Date : सुपरस्‍टार यश की फिल्‍म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब फैंस इस मेगा स्टारर फिल्‍म की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ‘केजीएफ’ फिल्म ने 2018 में प्रशंसकों की एक लहर के साथ बेंचमार्क स्थापित कर दिया है, जिसके प्रशंसक लगातार फिल्म के दूसरे भाग पर नज़रें टिकाए हुए थे. ट्रेंड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके दी है. उन्होंने लिखा, ‘KGFChapter2 16 जुलाई, 2021 को रिलीज होगी.’ इस फिल्‍म यश, रवीना टंडन और संजय दत्‍त मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.

हाल ही में 8 जनवरी को यश के सभी प्रशंसकों के लिए सरप्राइज के रूप में उनके जन्मदिन पर टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसने 24 घंटों के भीतर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. 100 मिलियन से अधिक व्यू के साथ यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ट्रेलर बन गया है. ‘केजीएफ 2’ का निर्माण विजय किरगंदूर द्वारा किया गया है और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है. ‘केजीएफ चैप्टर 2’ की रिलीज तारीख की घोषणा आज शाम 6:32 बजे की जाएगी.

फिल्म डायरेक्टर Prashanth Neel ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक पोस्टर शेयर इस बात की जानकारी दी कि, आज शाम 6:30 फिल्म की रिलीज़ डेट अनाउंस की जाएगी. डायरेक्टर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘वादा निभाया जाएगा आज शाम 6:32 बजे’.

https://twitter.com/prashanth_neel/status/1355010279931711488

संजय दत्त पहली बार किसी कन्नड़ फिल्म में काम कर रहे हैं. नील ने फिल्म के कलाकारों और फिल्म निर्माण टीम के सदस्यों की फिल्म की शूटिंग समाप्त होने के बाद ली गई तस्वीर ट्वीट की थी. उन्होंने ट्वीट करके कहा कि थका देने वाली शूटिंग पूरी हुई. उन्होंने कहा कि बेहतरीन टीम ने अपना कार्य समाप्त किया. उन्होंने कहा कि संजय दत्त वास्तविक जीवन में एक सच्चे योद्धा हैं. संजय दत्‍त ने नवंबर में फिल्म की शूटिंग फिर से शुरू की थी.

साल 2018 में रिलीज हुई यश की इस फिल्‍म ने बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल की थी. इसने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और प्रशंसकों को तब से अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार है. फिल्‍म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था. ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ में सुनिधि शेट्टी भी लीड रोल में नजर आ रही हैं. फिल्‍म के पहले पार्ट की तरह ‘केजीएफ: चैप्टर 2’ भी चार भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी.

Posted By : Budhmani Minj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version