KGF Chapter 2 Release Date:’केजीएफ 2′ की रिलीज डेट का खुलासा, इस दिन
बड़े पर्दे पर धमाका करेंगे सुपरस्टार यश
KGF Chapter 2 Release Date: कन्नड़ सुपरस्टार फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के इस साल जुलाई में रिलीज होने की संभावाना थी
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2021 6:00 PM
KGF Chapter 2 Release Date: कन्नड़ सुपरस्टार फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म के इस साल जुलाई में रिलीज होने की संभावाना थी लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसकी रिलीज डेट को टालना पड़ा. ऐसे में फैंस अब नयी रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं. वहीं अब फिल्म की टीम ने इसका ऐलान कर दिया है.
निर्देशक प्रशांत नील और सुपरस्टार यश ने रविवार को ट्वीट किया, ‘आज की अनिश्चितताएं केवल हमारे संकल्प में देरी करेंगीं, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा. हम 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में आयेंगे.’ यानी फिल्म अगले साल 14 अप्रैल को थियेटर्स में रिलीज होगी. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.
फिल्म में यश, संजय दत्त के अलावा प्रकाश राज, मालविका अविनाश, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी भी हैं. कन्नड़ सुपरस्टार यश KGF के सीक्वल के साथ वापसी करेंगे. पिछली कहानी एक खूंखार अपराधी रॉकी की यात्रा का पता लगाता है. इसमें संजय दत्त को अधीरा के रूप में भी दिखाया जाएगा. KGF चैप्टर 2 एक बहुभाषी वेंचर है, जिसेकन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ किया जाएगा.
अपनी इस फिल्म के बारे में यश ने कहा था, “‘केजीएफ 2’ मेरे दिल में एक बहुत ही खास जगह रखता है. मेरे निर्देशक प्रशांत नील, निर्माता विजय किरगंदूर और मेरे पास एक ऐसा दृष्टिकोण है जो बहुत अलग है. हम आभारी हैं कि दर्शक उस काम में विश्वास करते हैं जिस पर हम विश्वास करते हैं. दर्शकों का प्यार और समर्थन अपार है और मुझे खुशी है कि मैं जिस एरिया से आता हूं, वहां की फिल्म पूरे भारत में हमारे दर्शकों के बीच एकता लाने में कामयाब रही है.”