Khatron Ke Khiladi 13 में स्टंट करते वक्त अरिजीत तनेजा हुए घायल, फैंस को दिखाये चोट के निशान, कहा- दाग अच्छे..

खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग शुरू हो चुकी है. कंटेस्टेंट रोहित शेट्टी संग खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. अब प्रतियोगी अरिजीत तनेजा ने फैंस को दिखाया कि उन्हें शूट करते वक्त काफी चोट आई है. आप भी देखें फोटोज...

By Ashish Lata | May 31, 2023 1:40 PM
an image

खतरों के खिलाड़ी 13 के प्रतियोगी इन-दिनों सातवें आसमान पर है. सभी साउथ अफ्रीका की खूबसूरत वादियों में रोहित शेट्टी संग खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. प्रतियोगी लगातार अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीरें और वीडियो साझा कर रहे हैं और फैंस को पल-पल की अपडेट्स दे रहे हैं. 14 डेयरडेविल प्रतियोगियों ने स्टंट के लिए शूटिंग शुरू कर दी है, जिसे हम जल्द ही शो के प्रीमियर पर देखेंगे. इस बीच, ऐश्वर्या शर्मा और रोहित रॉय जैसे दावेदारों को मामूली चोटें आई हैं. इसी लिस्ट में अरिजीत तनेजा का भी नाम शामिल हो गया है.

अरिजीत तनेजा, जो कई टीवी सीरियल्स का हिस्सा रह चुके हैं, स्टंट करते समय घायल हो गये हैं. हालांकि डरने वाली कोई बात नहीं है, क्योंकि उन्हें मामूली चोट लगी थी. अरिजीत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने घायल हाथ की एक तस्वीर साझा की. इसमें लिखा, “दाग अच्छे हैं..” बता दें कि इससे पहले रोहित बोस रॉय भी घायल हो गए थे. ऐसा कहा जा रहा था, वह एलिमिनेट होकर भारत वापस आएंगे, हालांकि इसकी कोई पुष्टि नहीं हुई.

अरिजीत तनेजा ने हिट रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 6 में भाग लेकर इंडस्ट्री में कदम रखा. इसके बाद उन्हें श्रीति झा और शब्बीर अहलूवालिया स्टारर कुमकुम भाग्य में देखा गया और 2014 से 2016 तक इस शो से जुड़े रहें. इसके बाद अरिजीत ने कई अन्य शो में अभिनय किया, जैसे कि प्यार को हो जाने दो, बहू बेगम, नाथ – ज़ेवर या जंजीर, बन्नी चौ होम डिलीवरी, और बहुत कुछ.

खतरों के खिलाड़ी 13 के 14 साहसी प्रतियोगियों में डेजी शाह, अर्जित तनेजा, शीजान खान, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस रॉय, रश्मीत कौर, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, ध्वनि मुफकीर, न्यारा एम बनर्जी, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा शामिल हैं. सीजन की शूटिंग के लिए प्रतियोगी मई के दूसरे सप्ताह में दक्षिण अफ्रीका के केप टाउन के लिए रवाना हुए. प्रतिभागी दक्षिण अफ्रीका के एक जंगल में मेजबान रोहित शेट्टी के साथ पहले पांच दिनों के लिए स्टंट का प्रदर्शन करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version