Khatron Ke Khiladi 13 Winner: ऐश्वर्या शर्मा नहीं बल्कि ये कंटेस्टेंट बना विनर! ये है फर्स्ट और सेकेंड रनरअप

रोहित शेट्टी का पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी 13 का ग्रैंड फिनाले 14 या फिर 15 अक्टूबर को होगी. शो को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. सभी जानना चाहते हैं कि इस सीजन का विनर कौन होगा. अब विनर की डिटेल्स लीक हो गई है. जी हां आइये जानते हैं किसके सिर इस सीजन के विजेता का खिताब होगा.

By Ashish Lata | April 18, 2024 6:15 PM
an image

खतरों के खिलाड़ी 13 का फिनाले बस एक हफ्ते दूर है, और फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. फिनाले एपिसोड की शूटिंग हाल ही में हुई और तब से टॉप 3 प्रतियोगियों और एड्रेनालाईन-पंपिंग रियलिटी शो के विजेता के नाम इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं. शो के अंदर के सूत्रों ने संकेत दिया है कि डिनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा और अरिजीत तनेजा केकेके 13 के टॉप 3 फाइनलिस्ट के रूप में उभरे हैं. अटकलें लगाई जा रही हैं कि डिनो जेम्स सीजन के विनर बन गए हैं. वहीं अर्जित तनेजा फर्स्ट रनरअप बने. वहीं ऐश्वर्या शर्मा दूसरे रनरअप बनकर उभरे हैं. अभी ऑफिशियली कुछ भी सामने नहीं आया है. फैंस एक्साइटमेंट से फिनाले का इंतजार कर रहे हैं. अब सियासत डेली न्यूज पोर्टल ने बताया कि विनर को ट्रॉफी के साथ-साथ प्राइज मनी के तौर पर 20 लाख से 30 लाख तक पैसे भी मिलेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version