Khatron Ke Khiladi 13: पहले ही टास्क में इन कंटेस्टेंट की हालत खराब, रोहित शेट्टी के शो में हुआ डबल एलिमिनेशन

Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट रोहित शेट्टी संग खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. हालांकि अब पता चला है कि कुछ सेलेब्स पहले टास्क में ही फुस्स हो गए, ऐसे में रोहित शेट्टी ने डबल एलिमिनेशन करते हुए उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

By Ashish Lata | May 22, 2023 8:00 AM
an image

Khatron Ke Khiladi 13: खतरों के खिलाड़ी 13 जल्द ही शुरू होने वाला है. शो को लेकर हर दिन कई अपडेट्स सामने आते रहते हैं, जो फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा रहा है. इस शो में टेलीविजन, फिल्मों और ओटीटी की दुनिया की कई हस्तियां शामिल हुए हैं, जो अपने डर का सामना कर सीजन के विनर बनने के लिए एक दूसरे से लड़ रहे हैं. इस सीजन में अर्चना गौतम, शीजान खान, रोहित रॉय, शिव ठाकरे, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, डेजी शाह, साउंडस मौफकीर और अरिजीत तनेजा कंफर्म कंटेस्टेंट्स है.

शो के कास्टिंग डायरेक्टर आकाश शर्मा की ओर से इंस्टाग्राम स्टोरी में हाल ही में दिए गए संकेतों ने एलिमिनेशन की खबर को सुर्खियों में ला दिया है. उन्होंने इशारा किया है कि दो कंटेस्टेंट को खतरों के खिलाड़ी 13 से बाहर कर दिया गया है. ये लोग टास्क अच्छे से नहीं कर पाये. हालांकि आकाश ने यह भी कहा कि निकाले गए प्रतियोगी भारत वापस नहीं आएंगे बल्कि उन्हें केप टाउन में रहने के लिए कहा जाएगा, क्योंकि उन्हें वाइल्ड कार्ड प्रतियोगियों के रूप में प्रतियोगिता में फिर से प्रवेश करने का मौका मिल सकता है.

अब सोशल मीडिया पर फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि ऐसा कौन सा कंटेस्टेंट है, जिसे शो से बाहर कर दिया गया है. दरअसल पहला टास्क सिर्फ दो कंटेस्टेंट ही कर पाए और रोहित रॉय, सौंदस मौकाफिर, अरिजीत और शिव इसे करने में फेल हो गए. इस वजह से उन्हें शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने फियर फंदा दे दिया. जबकि ऐश्वर्या और रूही इस टास्क में विनर बनी. हालांकि इस बारे में मेकर्स की ओर से कुछ बताया नहीं गया है. बता दें कि ऐश्वर्या और रूही टीवी जगत का जाना-पहचाना नाम है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version