सलमान खान की ओर से होस्ट किया गया रियलिटी शो, बिग बॉस 17 फाइनली खत्म हो गया है. मुनव्वर फारुकी सीजन के विजेता बने. वहीं अभिषेक कुमार फर्स्ट रनरअप के तौर पर उभरे.
अभिषेक कुमार को भले ही ट्रॉफी न मिली हो, लेकिन फैंस उन्हें डिजर्विंग विनर बता रहे हैं. साथ ही कई प्रोजेक्ट उन्हें ऑफर भी किए जा रहे हैं. फैंस उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में जानना चाहते हैं.
दरअसल बिग बॉस 17 के खत्म होने से पहले रोहित शेट्टी घर के अंदर पहुंचे थे. वहां उन्होंने टॉप 5 फाइनलिस्ट के साथ बातचीत की थी. उन्होंने कई को शो ऑफर भी किया. इसमें अभिषेक का नाम सामने आ रहा है.
बिग बॉस 17 स्टार ने आखिरकार चल रही रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दी है. दिलचस्प बात यह है कि अभिषेक ने न तो खतरों के खिलाड़ी 14 में अपनी भागीदारी को कंफर्म किया और न ही इनकार किया.
टेलीचक्कर से बात करते हुए अभिषेक कुमार ने कहा, “किसने बोला आपको खतरों के बारे में… अगर गलत हुआ तो? अगर ये बोल रहे हैं तो… आप देख लो भाई… मैंने कुछ नहीं कहा. इसके बाद जो भी होगा अच्छा ही होगा और मैं चाहता हूं कि, सबसे अच्छा काम करूं. काम दिखेगा तो अच्छा दिखेगा.”
हाल ही में रोहित शेट्टी ने खुलासा किया कि खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन इस साल अप्रैल में शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा, केकेके 14 से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
इसके अलावा शो में मन्नारा चोपड़ा, ईशा मालवीया, मुनव्वर फारुकी और नील भट्ट जैसे सेलेब्स की भी आने की संभावना है. इसके अलावा मनीषा रानी बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा थीं. वह रोहित शेट्टी के शो केकेके 14 में नजर आ सकती हैं.
अभिषेक मल्हान उर्फ फुकरा इंसान को बिग बॉस ओटीटी 2 में देखा गया था. उनसे केकेके 14 के लिए संपर्क किया जा सकता है, लेकिन अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं हुई है. बिग बॉस ओटीटी 2 की पूर्व प्रतियोगी जिया शंकर का भी नाम सामने आ रहा है.
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और पेशे से प्रोफेशनल डांसर धनश्री वर्मा झलक दिखला जा 11 में नजर आ रही हैं. वह केकेके 14 में नजर आ सकती हैं. दिव्यांका त्रिपाठी के पति विवेक दहिया झलक दिखला जा में नजर आए थे. उन्हें खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए अप्रोच किया जा सकता.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में