Khatron Ke Khiladi 14: खतरों के खिलाड़ी 14 इन-दिनों चर्चा में है. शो के बारे में फैंस छोटी से छोटी अपडेट्स जानना चाहते हैं. स्टंट बेस्ट रियालिटी शो को इस बार भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे. इस साल मेकर्स ने शो की लोकेशन बदलने का फैसला किया है. आमतौर पर शूटिंग केपटाउन में होती है, लेकिन इस साल निर्माताओं ने रोमानिया में शूटिंग करने का फैसला किया. सभी कंटेस्टेंट्स रोमानिया पहुंच चुके हैं और जल्द ही शूटिंग भी शुरू हो जाएगी.
खतरों के खिलाड़ी 14 में ये कंटेस्टेंट लेंगे भाग
जो कंटेस्टेंट रियालिटी शो में भाग ले रहे हैं, उनमें असिम रियाज, अभिषेक कुमार, कृष्णा श्रॉफ, गशमीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा, शालीन भनोट, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिंदे, अदिति शर्मा, सुमोना चक्रवर्ती, नियति फतनानी और निमृत कौर अहलूवालिया शामिल हैं. अब अभिषेक ने बताया रोमानिया पहुंचने की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है.
अभिषेक कुमार ने रोमानिया की फोटोज की शेयर
अभिषेक कुमार खतरों के खिलाड़ी 14 करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. उन्होंने अब एक वीडियो शेयर किया, जिसमें खुलासा किया कि इस पहले कभी बिजनेस क्लास में सफर नहीं किया है और यह उनकी पहली लग्जरी फ्लाइट थी. उन्होंने अपने फैंस को बिग बॉस स्टाइलिस्ट पलक से भी मिलवाया.
इस वजह से खतरों के खिलाड़ी 14 कर रहे हैं अभिषेक
अभिषेक ने बाद में बाकी कंटेस्टेंट की भी झलक शेयर की. बाद में वह रोमानिया पहुंचने की एक झलक भी दिखाते हैं और अपने होटल का कमरा टूर देते हैं. अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये रियालिटी शो इसलिए किया, जिससे वह अपने क्लॉस्ट्रोफोबिया पर काबू पा सके. एक्टर ने यह भी कहा कि रवि दुबे, अंकित गुप्ता, अरिजीत तनेजा और करण वाही ने उन्हें प्रेरित किया.
अभिषेक ने खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए क्या सब की है तैयारी
टेली टॉक इंडिया के साथ बातचीत में अभिषेक ने कहा, “मैंने ऐसी कोई तैयारी नहीं की है, क्योंकि मैंने ये लास्ट मोमेंट पर साइन किया है. मैंने तैराकी शुरू कर दी थी. मैं कुछ दिनों के लिए गया था लेकिन जारी नहीं रख पाया, क्योंकि रोमानिया जाना था और पिछले काम को कंप्लीट करना था.” इससे पहले, अभिषेक ने अपने बिग बॉस 17 के को-स्टार समर्थ जुरेल के खतरों के खिलाड़ी 14 से अचानक बाहर निकलने के बारे में भी खुलकर बात की थी और कहा था, “उसके पैर में चोट लग गई है और वो नहीं परफॉर्म कर पाएगा. मैं खुश था कि वो आ रहा था, क्योंकि मैं वाइब करता था उसके साथ.. हम अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे”.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में