Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के शो में ये स्टार्स करेंगे खतरनाक स्टंट, मिलेगा जबरदस्त एंटरटेनमेंट
Khatron Ke Khiladi 14 Confirmed Contestants: रोहित शेट्टी की ओर से होस्ट किया जाने वाला रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 में इस बार कई मजेदार स्टंट देखने को मिलेंगे. फैंस शो के ऑनएयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइये जानते हैं आपके कौन से फेवरेट सेलेब्स इसमें भाग लेंगे.
By Ashish Lata | July 1, 2024 1:39 PM
Khatron Ke Khiladi 14 Confirmed Contestants: खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का हर कोई इंतजार कर रहा है. हर बार की तरह इस सीजन को भी रोहित शेट्टी ही होस्ट करेंगे. स्टंट बेस्ड रियालिटी शो के जुलाई में कलर्स टीवी पर प्रीमियर होने की उम्मीद है. शो की शूटिंग के लिए कंटेस्टेंट पहले ही रोमानिया में है और वहां कई खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. बीते दिनों मेकर्स की ओर से शो का पहला प्रोमो रिलीज किया गया था. प्रोमो वीडियो में गशमीर महाजनी, निमृत कौर अहलूवालिया, सुमोना चक्रवर्ती, करण वीर मेहरा, असीम रियाज और शालीन भनोट जैसे स्टार्स को दिखाया गया है. वहीं रोहित शेट्टी स्वैग में नजर आ रहे हैं.
ये स्टार्स खतरों के खिलाड़ी 14 में करेंगे खतरनाक स्टंट
‘बिग बॉस 13’ फेम आसिम रियाज अब ‘खतरों के खिलाड़ी‘ में हैं और कथित तौर अपने खतरनाक स्टंट से लोगों को एंटरटेन करते दिखाई देंगे. इसके अलावा ‘द कपिल शर्मा शो’ से मशहूर सुमोना चक्रवर्ती भी अलग अंदाज में दर्शकों को देखने को मिलेंगी. टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अभिषेक कुमार भी अपने साहसिक जज्बे को दिखाते नजर आएंगे. फिटनेस और सोशल मीडिया के लिए मशहूर अभिनेत्री टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ भी रियलिटी टीवी में कदम रख रही हैं.
इसके अलावा निमरित कौर अहलूवालिया भी खतरों से खेलती नजर आएंगी. गशमीर महाजनी, आशीष मेहरोत्रा भी रियालिटी शो में जान फूंकते दिखाई देंगे. ‘बिग बॉस 11’ जीतने वाली और जानी-मानी टेलीविजन अभिनेत्री शिल्पा शिंदे एक मजबूत प्रतियोगी के रूप में तैयार हैं. उनकी ओर से किया गया टास्क दर्शकों को खूब एंटरटेन करेगा. नियति फतनानी अपने डर का सामना करने के लिए तैयार हैं. करण वीर मेहरा और शालीन भनोट भी अपने स्टंट से दर्शकों का दिल जीतेंगे.