Khatron Ke Khiladi 14: सुमोना, निमृत और अभिषेक के बीच हुआ पहला स्टंट, कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन पत्नी को मिला फियर फंदा
शो खतरों के खिलाड़ी 14 कलर्स पर शुरू हो गया है. शो में इश बार 12 कंटेस्टेंट खतरों से खेलते दिखेंगे. पहला स्टंट किसके बीच हुआ और किसने बाजी मारी, आपको बताते हैं. शो को रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं.
By Divya Keshri | July 28, 2024 10:56 PM
Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 14 फाइनली शुरू हो गया है. इस सीजन 12 कंटेस्टेंट एक-दूसरे को कांटे की टक्कर शो में देते दिखेंगे. निमृत कौर अहलूवालिया, कृष्णा श्रॉफ, सुमोना चक्रवर्ती, केदार आशीष मेहरोत्रा, करणवीर मेहरा, गशमीर महाजनी, शालीन भनोट, शिल्पा शिंदे, फतनानी, असीम रियाज, अदिति शर्मा और अभिषेक कुमार शो में भाग ले रहे हैं. पहला स्टंट निमृत कौर अहलूवालिया, अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती के बीच हुआ. तीनों में से किसने बाजी मारी. आपको बताते हैं.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का पहला स्टंट
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का पहला स्टंट सुमोना चक्रवर्ती, निमृत कौर अहलूवालिया और अभिषेक कुमार के बीच हुआ. इस दौरान मिड-एयर बैलेंसिंग स्टंट अभिषेक ने अच्छे से कर लिया और एलिमिनेशन से बच गए. सुमोना चक्रवर्ती को ये स्टंट करने में थोड़ा मुश्किल हुआ. हालांकि होस्ट रोहित शेट्टी ने उन्हें चियर किया. वहीं, निमृत कौर अहलूवालिया ने भी इस स्टंट में अपना बेस्ट दिया. अब आप सोच रहे होंगे इस टास्क में विनर कौन हुआ.
अभिषेक कुमार ने निमृत कौर अहलूवालिया और सुमोना चक्रवर्ती को मात दे दी और पहले स्टंट का विनर बन गए. सुमोना चक्रवर्ती को फियर फंदा मिला. इसका मतलब है कि सुमोना को एलिमिनेशन स्टंट में भाग लेना होगा. वहीं, खतरों के खिलाड़ी 14 का दूसरा स्टंट अदिति शर्मा, कृष्णा श्रॉफ और शालीन भनोट के बीच हुआ. अगला स्टंट आसिम रियाज और गश्मीर महाजनी के बीच हुआ, जबकि करणवीर मेहरा और केदार आशीष मेहरोत्रा एक दूसरे के सामने थे.