Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के शो में खतरनाक स्टंट करते दिखेंगे ये भोजपुरी स्टार! नाम जान हो जाएंगे खुश

Khatron Ke Khiladi 14: कुछ दिन पहले ही डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 11 खत्म हुआ है. अब रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 पर फैंस की नजर है. खबरें है कि इसमें एक भोजपुरी स्टार की एंट्री होने वाली है.

By Divya Keshri | March 5, 2024 10:59 AM
an image

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 पर दर्शकों की नजर है. शो को लेकर लगातार खबरें आ रही है. इस बार कई बड़े चेहरों को मेकर्स ने अप्रोच किया है.

खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग हर बार केपटाउन में होती है, लेकिन इस बार जगह दूसरी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो की शूटिंग या तो न्यूजीलैंड या जॉर्जिया में की जाएगी.

खतरों के खिलाड़ी 14 का हिस्सा बनने के लिए मेकर्स ने कई बड़े टीवी सेलेब्स से बात की है. इसमें मनीषा रानी, विवेक दहिया, शोएब इब्राहिम, मन्नारा चोपड़ा और मुनव्वर फारुकी का नाम सबसे पहले आता है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस बार खतरों के खिलाड़ी 14 में भोजपुरी स्टार्स को भी लेना चाहते है. अफवाहें हैं कि मेकर्स ने खेसारी लाल यादव को शो में आने के लिए अप्रोच किया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने शो में आने के लिए हामी भर दी है. बता दें कि खेसारी एक जाना-पहचाना नाम है और उन्होंने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्में दी है.

यूपी और बिहार बेल्ट में खेसारी लाल यादव की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उनके गाने और वीडियोज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है. खेसारी, सलमान खान के शो बिग बॉस 13 में नजर आ चुके हैं.

मेकर्स बिहार की बेटी मनीषा रानी को भी शो में लेना चाहते है, लेकिन वो इसका हिस्सा नहीं होगी. हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की. बता दें कि वो झलक दिखला जा 11 की विनर बन चुकी है.

टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी को मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए संपर्क किया है. कहा जा रहा है कि इसके लिए उन्होंने हां कर दी है.

अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारूकी, नील भट्ट, आकांक्षा पुरी, जिया शंकर, ईशा मालविया, समर्थ जुरेल, जिया शंकर और आकांक्षा पुरी का भी नाम सामने आया है. हालांकि अभी तक किसी ने कन्फर्म नहीं किया है.

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शो का प्रीमियर अप्रैल 2024 के बाद होने की उम्मीद है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी हस्तियां अपने फोबिया पर विजय पाता है.

Khatron Ke Khiladi 14: टीवी की हसीना बनी पहली कंफर्म कंटेस्टेंट! खतरों से खेलेंगे ये 14 कंटेस्टेंट्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version