Khatron Ke Khiladi 14 OTT: अगर टीवी पर नहीं देख सकते खतरों के खिलाड़ी 14, तो इस ओटीटी पर करें एंजॉय, सिर्फ करना होगा ये काम
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 आज से शुरू होने वाला है. शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. अगर आप किसी वजह से इसे टीवी पर देखने से चूक जाए, तो आप इसे ओटीटी पर भी देख सकते हैं.
By Divya Keshri | July 27, 2024 12:20 PM
Khatron Ke Khiladi 14 OTT: स्टंट-आधारित रियलिटी शो, खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का फैंस इंतजार कर रहे थे. फाइनली आज रात से रोहित शेट्टी का ये शो शुरू होने जा रहा है. इस बार शो की शूटिंग केप टाउन में ना होकर रोमानिया में हुई है. इस सीजन आपको एक से बढ़कर एक स्टंट और खतरनाक टास्क करते कंटेस्टेंट दिख जाएंगे. वहीं, अगर आप किसी वजह से इसे टीवी पर नहीं देख पाएंगे, तो इसे आप ओटीटी पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं.
जानें खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के कंटेस्टेंट के नाम
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 में इस बार 12 कंटेस्टेंट जीत की ट्राफी अपने नाम करने के लिए एक-दूसरे से भिड़ते दिखेंगे. कंटेस्टेंट के नाम रिवील हो चुके हैं, जो इस सीजन शो में नजर आएंगे. उनके नाम हैं-
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 को इस ओटीटी पर कर सकते हैं एंजॉय
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 आज रात से कलर्स पर शुरू हो जाएगा. शो को आप हर शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे से टीवी पर देख सकते हैं. केकेके 14 भारती सिंह के शो ‘लाफ्टर शेफ्स’ को रिप्लेस करेगा. टीवी के अलावा आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा प्रीमियम पर देख सकते हैं. इसके लिए आपको जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड़ करना होगा. साथ ही आपको सिर्फ 29 रुपये का मंथली फी देना होगा. बता दें कि पिछले सीजन डिनो जेम्स ने सबको हरा कर ट्राफी अपने नाम की थी.