Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. शो को लेकर हर रोज कई तरह के अपडेट्स सामने आ रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो खतरों के खिलाड़ी 14 के मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स की कास्टिंग शुरू कर दी है, जो मई तक चलेगी. अभी कई सारे सेलेब्स के नाम सामने आ रहे हैं.
रोहित शेट्टी के एडवेंचर शो की शूटिंग एक बार फिर साउथ अफ्रीका के केप टाउन में ही होगा. जहां प्रतियोगी खतरों से खेलकर डरावने स्टंट करेंगे. शूटिंग मई महीने के अंत में शुरू होगी.
कंटेस्टेंट की बात करें तो जो नाम सबसे ज्यादा चर्चा में है, वो मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, नील भट्ट और ईशा मालवीया है.
इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी 2 की एक पॉपुलर जोड़ी का नाम सामने आ रहा है. जी हां हम बात कर रहे हैं, मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान का. दोनों के रियालिटी शो में भाग लेने की खबरें आ रही हैं. हालांकि कुछ भी अभी तक ऑफिशियल नहीं हुआ है.
बिग बॉ 17 के रनरअप अभिषेक कुमार से हाल ही में पैपराजी ने खतरों के खिलाड़ी को लेकर सवाल किया. जिसके बाद उन्होंने कहा, , “आप लोगों की वजह से शायद अब मैं लिफ्ट भी ट्राई करुंगा, क्योंकि अगर मैं ये स्टंट कर पाया तो…” इतना कहने के बाद वो चुप हो गए और हंसी छूट गई. इसके बाद पैपराजी ने कहा कि, “तो खतरों के खिलाड़ी में जा पाऊंगा.”
तुरंत एक्टर ने कहा कि मैं कुछ नहीं कह रहा हूं अभी. जिसके बाद कयास लगाया जा रहा है कि वो रोहित शेट्टी के शो में नजर आएंगे. भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी और प्रोफेशनल डांसर धनश्री वर्मा, एल्विश यादव, राधिका मुथुकुमार, शोएब इब्राहिम भी सीजन शो का हिस्सा बन सकते हैं.
खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 के विनर रैपर डिनो जेम्स बने थे. अरिजीत तनेजा और ऐश्वर्या शर्मा को पीछे छोड़ते हुए डिनो ने खिताब अपने नाम किया था. ट्राफी के साथ-साथ उन्हें 20 लाख और एक नई कार मिली थी.
खतरों के खिलाड़ी हमेशा से ही दर्शकों का फेवरेट शोज में से एक रहा है. जहां प्रतियोगियों को खतरनाक स्टंट करने होते है, जिसमें उनके पसीने छूट जाते है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में