Khatron Ke Khiladi 14: टीवी की हसीना बनी पहली कंफर्म कंटेस्टेंट! खतरों से खेलेंगे ये 14 कंटेस्टेंट्स

Khatron Ke Khiladi 14: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 को देखने के लिए फैंस बेताब है. इस सीजन कौन से कंटेस्टेंट शो का हिस्सा बनेंगे, इसपर लेकर लगातार कई नाम सामने आ रहे हैं. शो को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है.

By Divya Keshri | March 2, 2024 9:33 AM
an image

Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का शो खतरों के खिलाड़ी 14 में कौन-कौन से कंटेस्टेंट खतरों से खेलेंगे, इसपर सस्पेंस बना हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार जॉर्जिया में शो की शूटिंग हो सकती है.

टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी एक्ट्रेस सनाया ईरानी को शो का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच किया गया है. पिछले सीजन भी सनाया को ये शो ऑफर हुआ था. कहा जा रहा है कि इस सीजन के लिए उन्होंने हामी भर दी है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है स्टार हर्षद चोपड़ा को रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए मेकर्स ने अप्रोच किया है. बता दें कि वो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभिमन्यु की भूमिका निभाते थे.

डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा में इन दिनों मनीषा रानी नजर आ रही है. शो का फिनाले आ रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो मनीषा को खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया गया है.

मनीषा रानी ने इंडियन एक्सप्रेस ने बातचीत में खतरों के खिलाड़ी 14 में भाग लेने पर कहा कि, कई रिपोर्ट्स आ रही हैं कि मैं शो कर रही हूं, लेकिन जब सब हो जाएगा तब ही मैं कंफर्म करुंगी.

शोएब इब्राहिम, विवेक दहिया, अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी, अंकिता लोखंडे को भी मेकर्स ने शो के लिए संपर्क किया है. हालांकि अभी तक किसी ने कन्फर्म नहीं किया है.

खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए मुनव्वर फारूकी, नील भट्ट, आकांक्षा पुरी, जिया शंकर, ईशा मालविया और समर्थ जुरेल, मन्नारा चोपड़ा से भी मेकर्स ने संपर्क किया है.

बिग बॉस ओटीटी 2 फेम जिया शंकर और आकांक्षा पुरी को भी शो को ऑफर मिला है. अभी तक दोनों में से किसी ने भी इसका हिस्सा बनने पर कुछ कंफर्म नहीं कहा है.

पिछले सीजन खतरों के खिलाड़ी 13 के विनर रैपर डिनो जेम्स रहे थे. डिनो ने अरिजीत तनेजा और ऐश्वर्या शर्मा को पीछे छोड़ते ही ट्राफी पर कब्जा कर लिया था. उन्हें ट्राफी के अलावा 20 लाख रुपए मिले थे. साथ ही एक कार भी उन्हें मिली थी.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलेंगे ये 13 कंटेस्टेंट्स, सेलेब्स के नाम हुए लीक!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version