Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 15 को बिग बॉस के इस विनर ने मारी लात, कहा- शो में बहुत खतरा है…
Khatron Ke Khiladi 15 Contestants: स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' को लेकर कहा जा रहा कि ये जून या जुलाई में शुरू हो सकता है. इस बीच चर्चा है कि इस सीजन एल्विश यादव नजर आएंगे. अब इसपर एल्विश ने रिएक्ट किया है.
By Divya Keshri | March 1, 2025 11:30 AM
Khatron Ke Khiladi 15 Contestants: रोहित शेट्टी का स्टंट शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ जल्द ही शुरू होने वाला है, ऐसी सोशल मीडिया पर चर्चा है. इस सीजन कई पॉपुलर चेहरे शो में भाग लेंगे और मेकर्स इसके लिए कई नामों पर चर्चा कर रहे हैं. हर दिन किसी ना किसी टीवी स्टार का नाम सामने आता हैं, जो शो में भाग ले सकता है. इस बीच ऐसी चर्चा थी कि इस सीजन बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव नजर आ सकते हैं. अब इसपर एल्विश ने रिएक्ट किया है.
क्या ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ में नजर आएंगे एल्विश यादव?
एल्विश यादव इन दिनों लाफ्टर शेफ्स 2 में नजर आ रहे हैं. इसके अलावा वह एमटीवी रोडीज XX में एक गैंग लीडर भी है. ऐसे में क्या अब वह खतरों के खिलाड़ी 15 में भी नजर आएंगे. इसपर फिल्मबीट से बातचीत में एल्विश ने कहा, खतरों के खिलाड़ी में खतरा है, और हम खतरों से डर रहे हैं. उनके जवाब से इतना तो साफ हो गया कि वह इस सीजन शो में नजर नहीं आएंगे.
फिलहाल अभी तक कलर्स टीवी और ना ही मेकर्स ने खतरों के खिलाड़ी 15 के प्रीमियर की तारीफ कंफर्म नहीं की है. हालांकि ऐसी चर्चा है कि शूटिंग मई 2025 में शुरू होगी और जून या जुलाई में टीवी पर आएगी. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी इस सीजन के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट है. ओरी हाई-प्रोफाइल पार्टियों में नजर आते हैं. वह कई स्टारकिड्स के दोस्त भी हैं, जिसमे न्यासा देवगन, सुहाना खान, जान्हवी कपूर, शनाया कपूर का नाम शामिल हैं. ओरी के इंस्टाग्राम पर उनकी तसवीर कई बड़े स्टार्स के साथ है. इसके अलावा उनके इंस्टा पर 1 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.