Khatron Ke Khiladi 15 में भाग लेने पर एल्विश यादव ने तोड़ी चुप्पी, कहा- स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में…

Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 इस साल आएगा या नहीं, इसपर सस्पेंस बना हआ है. इस बीच एल्विश यादव से पूछा गया कि क्या वह इस सीजन भाग लेंगे. इसपर उन्होंने रिएक्ट किया है और अपने दिल की बात कही.

By Divya Keshri | June 3, 2025 1:26 PM
an image

Khatron Ke Khiladi 15: रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 का इंतजार फैंस दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं. रोहित शेट्टी के स्टंट आधारित शो को लेकर अपडेट आया था कि ये सीजन इस बार नहीं हो सकता है. चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बीच झगड़ा हुआ था और उसके बाद शो के रद्द होने की न्यूज सोशल मीडिया पर आने लगी. भले ही खतरों के खिलाड़ी 15 के संभावित कंटेस्टेंट का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन एल्विश यादव के नाम पर चर्चा हो रही है. अब इसपर उन्होंने बात की.

खतरों के खिलाड़ी 15 में भाग लेंगे एल्विश यादव?

एल्विश यादव ने हाल ही में रोडीज XX जीता है और इस वजह से काफी चर्चा में है. पिंकविला संग एक इंटरव्यू में उनसे खतरों के खिलाड़ी 15 में भाग लेने के बारे में पूछा गया. इसपर यूट्यूबर ने जवाब दिया कि वह स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में भाग नहीं लेना चाहते हैं. इसके पीछे की वजब बताते हुए उन्होंने कहा कि, मगरमच्छ है ना उसमें. हर बारी में बताता हूं. मगरमच्छ से मुझे बहुत डर लगता है. मैंने उनको भी बोला कि आपके शो में मगरमच्छ को रखो या मुझे रखो.

विवादों को लेकर क्या बोले यूट्यूबर?

एल्विश यादव अबतक कई विवादों में फंस चुके हैं. अब इसी इंटरव्यू में एल्विश ने विवादों को लेकर कहा कि इसकी वजह से वह परेशान होते हैं. रोज सोचता हूं, जो चीज करी नहीं, वह चीज झेलनी पड़ रही है. सोचता हूं इतना फेमस होना गुनाह हो गया है क्या. मेरे से भी फेमस लोग है, वह तो खुश है. मेरा साथ ही ऐसा क्या है. पर फिर सोचता हूं सोच कर क्या ही हो जाएगा. अनुभव लाइफ में जितनी जल्दी आए, ऐसे तरीके से ना आए, पर मेरा आ गया. बहुत चीजें सीखाता है, ऐसे टाइम और अनुभव, जो अजीब होता है. मैं मैच्योर हो गया अब टाइम से पहले शायद. जो 4 साल बाद होना था, अब वह हो गया.

यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version