खतरों के खिलाड़ी 15 में भाग लेंगे एल्विश यादव?
एल्विश यादव ने हाल ही में रोडीज XX जीता है और इस वजह से काफी चर्चा में है. पिंकविला संग एक इंटरव्यू में उनसे खतरों के खिलाड़ी 15 में भाग लेने के बारे में पूछा गया. इसपर यूट्यूबर ने जवाब दिया कि वह स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में भाग नहीं लेना चाहते हैं. इसके पीछे की वजब बताते हुए उन्होंने कहा कि, मगरमच्छ है ना उसमें. हर बारी में बताता हूं. मगरमच्छ से मुझे बहुत डर लगता है. मैंने उनको भी बोला कि आपके शो में मगरमच्छ को रखो या मुझे रखो.
विवादों को लेकर क्या बोले यूट्यूबर?
एल्विश यादव अबतक कई विवादों में फंस चुके हैं. अब इसी इंटरव्यू में एल्विश ने विवादों को लेकर कहा कि इसकी वजह से वह परेशान होते हैं. रोज सोचता हूं, जो चीज करी नहीं, वह चीज झेलनी पड़ रही है. सोचता हूं इतना फेमस होना गुनाह हो गया है क्या. मेरे से भी फेमस लोग है, वह तो खुश है. मेरा साथ ही ऐसा क्या है. पर फिर सोचता हूं सोच कर क्या ही हो जाएगा. अनुभव लाइफ में जितनी जल्दी आए, ऐसे तरीके से ना आए, पर मेरा आ गया. बहुत चीजें सीखाता है, ऐसे टाइम और अनुभव, जो अजीब होता है. मैं मैच्योर हो गया अब टाइम से पहले शायद. जो 4 साल बाद होना था, अब वह हो गया.
यह भी पढ़ें– Coolie Cast Fees: कुली’ के लिए रजनीकांत ने वसूली रिकॉर्डतोड़ फीस, फिल्म ‘कुली’ का बजट चौंकाने वाला, जानें डिटेल्स