Khatron Ke Khiladi 15: गुम है किसी के प्यार में की सवी ने खतरों के खिलाड़ी 15 में भाग लेने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे अप्रोच किया गया…

Khatron Ke Khiladi 15: रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 में गुम है किसी के प्यार में फेम भाविका शर्मा होंगी या नहीं, इसपर एक्ट्रेस ने रिएक्ट किया है. भाविका सीरियल गुम है किसी के प्यार में नजर आ चुकी है, जिसमें वह सवी की भूमिका निभाती थी.

By Divya Keshri | February 20, 2025 9:38 AM
an image

Khatron Ke Khiladi 15: रियलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 को लेकर इस समय सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. इस सीजन कौन-कौन से कंटेस्टेंट भाग लेंगे शो में, इस पर सस्पेंस बना हुआ है. हालांकि अब कई नाम सामने आ चुके हैं, जो इसका हिस्सा हो सकते हैं. अब एक नाम गुम है किसी के प्यार में फेम सवी का नाम सामने आया है. सवी यानी भाविका शर्मा ने कंफर्म किया कि उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि वह शो का हिस्सा है या नहीं, इसपर उन्होंने बात की.

क्या खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 का हिस्सा होंगी भाविका शर्मा?

भाविका शर्मा गुम है किसी के प्यार में शो की वजह से दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. शो में लीप आया था और उसके बाद भाविका ने सीरियल को अलविदा कह दिया. अब उनके खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में भाग लेने की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. इंडिया फोरम से बात करते हुए भाविका ने बताया कि, हां मुझे शो के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन अभी तक कुछ कंफर्म नहीं हुआ है.”

इन स्टार्स को किया गया अप्रोच

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, एल्विश यादव, बसीर अली, गुलकी जोशी, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, सिद्धार्थ निगम, कृशाल आहूजा को एडवेंचर शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि अभी तक कोई भी नाम कंफर्म नहीं हुआ है. फाइनल लिस्ट आने में अभी वक्त है. मेकर्स अभी तक शो के लिए नाम डिसाइड ही कर रहे हैं.

कौन था खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 का विनर?

खतरों के खिलाड़ी सीजन 14 के विजेता करणवीर मेहरा हुए थे. कृष्णा श्रॉफ ने रनर-अप रही थी. पिछले सीजन शो में सुमोना चक्रवर्ती, अभिषेक कुमार, गश्मीर महाजनी, शालीन भनोट, शिल्पा शिंदे, आशीष मेहरोत्रा, अदिति शर्मा,निमृत कौर अहलूवालिया, नियति फतनानी, असीम रियाज नजर आए थे. शो की शूटिंग केप टाउन में हुई थी.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai KIsikey Pyaar Meiin: ऋतुराज या नील, किसकी किस्मत में होगी तेजू? परिवार वालों ने लिया बड़ा फैसला

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: क्या ऋतुराज की बेरुखी होगी नील और तेजू की शादी की वजह? दोनों की किस्मत में क्या है लिखा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version