Khatron Ke Khiladi 15 में दिखेंगी ‘इंडियन शकीरा’, रोहित शेट्टी के शो में मचाएंगी धमाल
Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के लिए मेकर्स कई नामी-गिरामी चेहरों को अप्रोच कर चुके हैं. हालांकि अभी तक ओरी का नाम छोड़कर कोई भी कंफर्म कंटेस्टेंट शो के लिए चुना गया है. अब एक और नाम सामने आया है.
By Divya Keshri | March 2, 2025 8:46 AM
Khatron Ke Khiladi 15: ‘खतरों के खिलाड़ी’ एक लोकप्रिय टीवी रियलिटी शो है. दर्शक इस सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीजन कौन से सेलेब्स दिल दहलाने वाली चुनौतियां से लड़ेंगे, ये देखना काफी दिलचस्प होगा. हालांकि रोहित शेट्टी के इस सीजन के आधिकारिक प्रतियोगी सूची की लिस्ट अभी तक सामने नहीं आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी इसके पहले कंफर्म कंटेस्टेंट है. इस बीच सुनने में आ रहा है कि अब हरियाणवी और राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी को मेकर्स ने अप्रोच किया है.
गोरी नागोरी को मिला खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 का ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गोरी नागोरी को खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 का ऑफर मिला है. हालांकि उन्होंने इस शो को करने के लिए हामी भरी है या नहीं, इसकी जानकारी नहीं है. इसपर ना अभी मेकर्स और ना ही गोरी ने कुछ कहा है. फिलहाल दर्शकों को ज्यादा जानकारी के लिए इंतजार करना होगा. गोरी इंडियन शकीरा के नाम से काफी लोकप्रिय है. उनके डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. गोरी पिछली बार सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 16 में नजर आई थी. शो में उनकी दोस्ती एमसी स्टैन, गौतम अर्चना, प्रियंका चाहर चौधरी से थी.
खतरों के खिलाड़ी 15 में ये कंटेस्टेंट आ सकते हैं नजर
अविनाश मिश्रा
दिग्विजय राठी
ईशा सिंह
चुम दरंग
सिद्धार्थ निगम
बसीर अली
गुल्की जोशी
भाविका शर्मा
बिग बॉस ओटीटी 2 के विजेता एल्विश यादव के शो में भाग लेने की अफवाहें थीं. हालांकि उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में शो में जाने की बात को लेकर कहा कि, “खतरों के खिलाड़ी में खतरा है, और हम खतरों से दूर रहते हैं.” इससे क्लियर है कि वह इस सीजन शो में नहीं जाएंगे.