Khatron Ke Khiladi 15: बिग बॉस 18 के इस मजबूत कंटेस्टेंट की हुई रोहित शेट्टी के शो में एंट्री, झनक के ये एक्टर भी आएंगे नजर

Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी का चर्चित स्टंट शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' को लेकर 'बिग बॉस 18' के कंटेस्टेंट ध्रुव राठी का नाम सामने आ रहा है. इसके अलावा मेकर्स ने 'झनक' फेम क्रुशाल आहूजा का भी नाम अप्रोच किया गया है.

By Sheetal Choubey | February 16, 2025 2:26 PM
an image

Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी का खतरनाक और रोमांचक रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ अपने सीजन 15 के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है. इसके आखिरी सीजन ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में ‘बिग बॉस 18’ के विनर करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब 15वें सीजन की तैयारी भी शुरू हो गई है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आने शुरू हो गए हैं. इसी बीच शो से दो नया नाम जुड़ता नजर आया है, जिसे जानने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट शो को लेकर और भी ज्यादा बढ़ जाएगी.

स्टंट शो में होंगे दिग्विजय राठी?

सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से हर सीजन कई कंटेस्टेंट्स को खतरों के खिलाड़ी के लिए अप्रोच किया जाता है. कई बात तो खुद रोहित शेट्टी शो में आकर किसी एक कंटेस्टेंट को खिलाड़ी के रूप में चुनते हैं, लेकिन इस सीजन (बिग बॉस 18) में ऐसा नहीं हुआ था. हालांकि, अब रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शेट्टी ने ‘बिग बॉस 18’ के एक सदस्य को अपने शो के लिए अप्रोच किया है. यह सदस्य और कोई नहीं, बल्कि ‘बिग बॉस 18’ के मजबूत कंटेस्टंट और स्प्लिट्सविला फेम दिग्विजय राठी हैं. दरअसल, खतरों के खिलाड़ी से जुड़े अपडेट देने वाले एक इंस्टाग्राम पेज ‘बिग बॉस ताजा खबर’ के मुताबिक, दिग्विजय राठी को ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 15’ के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, अब तक दिग्विजय खतरों की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

झनक फेम क्रुशाल भी करेंगे स्टंट

खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 में दिग्विजय राठी के अलावा स्टारप्लस के पसंदीदा शो ‘झनक’ फेम क्रुशाल आहूजा को भी रोहित शेट्टी के शो के लिए अप्रोच किया गया है. हालांकि, क्रुशाल की तरफ से भी इसपर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

यह भी पढ़े: Daaku Maharaaj OTT: डाकू महाराज इस ओटीटी पर होगी रिलीज, जानें डेट, ‘दाबिड़ी-दीबिड़ी’ गाने से मचाया था धूम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version