Khatron Ke Khiladi 15: बिग बॉस 18 हारने के बाद अब ये कंटेस्टेंट रोहित शेट्टी के शो में करेगा खतरनाक स्टंट, जानें नाम

Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी ने खुद को टेलीविजन पर सबसे पसंदीदा रियलिटी शो में से एक के रूप में स्थापित किया है. अब रियालिटी शो अपने पंद्रहवें सीजन के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने आ रहा है.

By Ashish Lata | February 26, 2025 12:09 PM
an image

Khatron Ke Khiladi 15: बिग बॉस की रोलर कोस्टर राइड के बाद, अब रोमांच और एक्शन बढ़ने वाला है, क्योंकि रोहित शेट्टी का स्टंट बेस्ड रियालिटी शो दर्शकों को एंटरटेन करने फिर से आ रहा है. नए सीजन में डर और बढ़ेगा. वैसे तो कई सेलिब्रिटी को अब तक खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन कौन इसमें भाग लेगा, इसको लेकर डिटेल्स सामने नहीं आई है. अब कहा जा रहा है कि बिग बॉस 18 के दूसरे रनरअप रजत दलाल अपना दम दिखा सकते हैं.

रजत दलाल खतरों के खिलाड़ी 15 में दिखा सकते हैं दम

टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, बिग बॉस सीजन 18 के फाइनलिस्ट रजत दलाल स्टंट बेस्ड रियालिटी शो में भाग ले सकते हैं. निर्माताओं और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के बीच बातचीत चल रही है. बिग बॉस में एक एपिसोड के दौरान रजत ने खतरों के खिलाड़ी करने में रुचि जताई थी.

कब से शुरू होगा खतरों के खिलाड़ी 15

रोहित शेट्टी का शो मई 2025 में शुरू होगा और सीजन जून या जुलाई 2025 के आसपास टीवी पर टेलीकास्ट होने की उम्मीद है. मेकर्स खतरों के खिलाड़ी 15 को पॉपुलर करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसलिए तो उन्होंने कई सेलेब्स को अप्रोच किया है. इसमें अविनाश मिश्रा से लेकर दिग्विजय राठी, एल्विश यादव, मनीषा रानी, ओर्री, ईशा सिंह, चुम दरंग, भाविका शर्मा और कृशाल आहूजा का नाम शामिल है. हालांकि इसमें से कौन सा सेलेब्स भाग लेगा, ये तो आने वाले दिनों में ही पता चलेगा.

रजत दलाल बिग बॉस 18 में आए थे नजर

रजत दलाल बिग बॉस 18 में नजर आए थे. उन्होंने शो में अपने स्मार्ट गेम प्लान से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था. जीतने के लिए पॉवरलिफ्टर ने पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन फिनाले में वह दूसरे रनरअप रहे. वहीं विवियन डीसेना फर्स्ट रनरअप रहा और करणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली.

क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version