Khatron Ke Khiladi 15: कैंसिल नहीं हुआ है खतरों के खिलाड़ी, इस दिन से ऑनएयर होगा रोहित शेट्टी का शो, जानें डेट
Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी 15 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए खुशखबरी है. जी हां रोहित शेट्टी की ओर से होस्ट किया जाने वाला शो कैंसिल नहीं हुआ है, अब यह पटरी पर आ गया है और मेकर्स ने तैयारियां शुरू कर दी है. आइये जानते हैं कबसे ऑनएयर होगा ये.
By Ashish Lata | July 9, 2025 3:23 PM
Khatron Ke Khiladi 15: लंबे समय से रोहित शेट्टी के खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर खबरें आ रही थी कि इस बार का सीजन कैंसिल हो गया है. ऐसा चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बीच हुए मुद्दों की वजह से कहा जा रहा था. इसकी वजह से बिग बॉस 19 और बिग बॉस ओटीटी 4 भी सवालों के घेरे में थे. हालांकि अब रियलिटी शो एक बार फिर से स्क्रीन पर लौटने के लिए तैयार है, जिसमें नए चेहरे और बेहतरीन स्टंट होंगे.
कब से ऑनएयर होगा खतरों के खिलाड़ी 15
टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, स्टंट-आधारित रियलिटी शो का 15वां सीजन धमाका के साथ लौटने वाला है. इसका प्रीमियर जनवरी 2026 में कलर्स टीवी पर होने वाला है. पिछले वर्षों के विपरीत, जहां शूटिंग शुरू होने से पहले ही प्रतियोगियों के नाम लीक हो जाते थे, इस बार कंटेस्टेंट को लेकर सबकुछ प्राइवेट रखा गया है.
खतरों के खिलाड़ी 15 के कैंसिल होने की थी अफवाह
इस साल अप्रैल में, न्यूज 18 की रिपोर्ट में कहा गया था कि खतरों के खिलाड़ी को रद्द किया जा सकता है, क्योंकि इसके प्रोडक्शन हाउस बनिजय ने पीछे हटने का फैसला किया है. मुख्य कारण यह भी था कि चैनल (कलर्स टीवी) मई के शेड्यूल से खतरों के खिलाड़ी को साल के अंत में प्रसारित करना चाहते थे, लेकिन प्रोडक्शन हाउस ऐसा करने के लिए उत्सुक नहीं था. इसके अलावा, शो के प्रोडक्शन को होस्ट रोहित शेट्टी से डेट्स लेने में भी संघर्ष करना पड़ रहा था, जिनका शेड्यूल काफी व्यस्त है.