Khatron Ke Khiladi 15: रोहिट शेट्टी के शो में खतरों से खेल सकते हैं ये 3 कंटेस्टेंट, अभी जान लें नाम
Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी नए सीजन के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैया है. शो में खतरनाक स्टंट होते हैं, जिसे पॉपुलर कंटेस्टेंट बड़े साहस के साथ करते हैं. आइये जानते हैं इस सीजन में किनके नाम सामने आ रहे हैं.
By Ashish Lata | February 19, 2025 1:22 PM
Khatron Ke Khiladi 15: भारत का पसंदीदा और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी फिर से अपने 15 वें सीजन के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. सोशल मीडिया पर चर्चा है कि बिग बॉस 18 के कई कंटेस्टेंट इसमें भाग ले सकते हैं. जहां बीते दिनों दिग्विजय राठी का नाम सामने आ रहा था. वहीं अब मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अविनाश मिश्रा अपने डर का सामने कर सकते हैं. इस शो को पॉपुलर निर्माता रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं.
अविनाश मिश्रा खतरों के खिलाड़ी का बन सकते हैं हिस्सा
टेलीचक्कर के रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 18 के फाइनलिस्ट अविनाश मिश्रा को खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए संपर्क किया गया है. कहा यह भी जा रहा है कि एक्टर स्टंट करने के लिए एक्साइटेड हैं और इसलिए उन्होंने हामी भी भर दी है. हालांकि रियालिटी शो के मेकर्स की ओर से अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं किया गया है.
बेसर अली भी ले सकते हैं भाग
सूत्रों के मुताबिक, कुंडली भाग्य फेम बेसर अली को भी के लिए अप्रोच किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि बेसर को पहले भी इस शो का ऑफर मिल चुका है. हालांकि तब उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. एमटीवी रोडीज में उनके प्रभावशाली ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए, फैंस उन्हें स्टंट करते हुए देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. खतरों का खिलाड़ी का पिछला सीजन जबरदस्त हिट रहा, टीआरपी चार्ट में भी इसने टॉप 10 में अपनी जगह बना रखी थी. रणवीर मेहरा ने ट्रॉफी अपने नाम की थी.