Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के शो में अनुपमा के अनुज नहीं बल्कि ये एक्टर आ सकते हैं नजर, जान लें नाम
Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर कई अपडेट्स सामने आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनुपमा सीरियल में समर की भूमिका निभाने वाले पारस भाग ले सकते हैं.
By Ashish Lata | March 21, 2025 2:03 PM
Khatron Ke Khiladi 15: खतरों के खिलाड़ी सबसे लोकप्रिय एडवेंचर बेस्ड रियलिटी शो में से एक है, जिसने दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा है. रोहित शेट्टी अपकमिंग सीजन को होस्ट करते नजर आएंगे. इधर मेकर्स बड़े-बड़े सेलिब्रिटी को अप्रोच कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने अंकित गुप्ता, एरिका फर्नांडिस, सुरभि ज्योति, एल्विश यादव, गौतम गुलाटी, मल्लिका शेरावत, दिग्विजय सिंह, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, चुम दरंग और अविनाश मिश्रा जैसे सेलेब्स से संपर्क किया है. हालांकि, वह शो में भाग लेंगे या नहीं इसपर संशय बना हुआ है. अब अनुपमा के एक एक्टर का नाम भी सामने आ रहा है.
अनुपमा में समर का रोल निभाने वाले पारस रियालिटी शो में आ सकते हैं नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनुपमा में समर की भूमिका निभाने वाले पारस कलनावत को खतरों के खिलाड़ी 15 के निर्माताओं ने संपर्क किया है, लेकिन वह पार्टिसिपेट करेंगे या नहीं इसपर संशय बना हुआ है. पारस वर्तमान में कुंडली भाग्य में नजर आ रहे हैं और उन्होंने राजवीर “रुद्राक्ष” अरोड़ा लूथरा की भूमिका निभाई है.
खतरों के खिलाड़ी 14 के विनर बने करण वीर मेहरा
खतरों के खिलाड़ी सीजन 14, 2024 में खत्म हुआ और करण वीर मेहरा शो के विजेता बनकर उभरे. वहीं, कृष्णा श्रॉफ, गश्मीर महाजनी, अभिषेक कुमार और शालीन भनोट फाइनल में थे. पहले, रिपोर्ट्स कहा गया कि मोहसिन खान और ईशा सिंह खतरों के खिलाड़ी 15 के लिए बातचीत कर रहे थे, लेकिन इंडिया फोरम की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों कलाकार ने इस रिजेक्ट कर दिया. अपकमिंग सीजन मई के आसपास फिल्माया जाएगा और इस साल जून या जुलाई में कलर्स टीवी पर शो का प्रीमियर होने की संभावना है.