Khesai Lal Yadav New Movie: खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म ‘राजाराम’ का टीजर रिलीज, फैंस को खूब पसंद आ रहा है एक्टर का नया लुक

Khesai Lal Yadav New Movie: भोजपुरी फिल्म राजराम का टीजर जारी हो गया है. अगर आपने देखा नहीं है तो तुरंत देख लें..

By Shweta Pandey | October 7, 2024 1:14 PM
an image

Khesai Lal Yadav New Movie: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर फैंस के बीच जलवा दिखाने आ रहे हैं. इस बार खेसारी की फिल्म राजाराम आने वाला है जिसका टीजर भी रिलीज कर दिया है. जैसे ही राजाराम का टीजर यूट्यूब पर रिलीज हुई उसे लोग खूब सराह रहे हैं. फिल्म के टीजर रिलीज के 24 घंटे के भीतर ही 14 लाख से अधिक लोग इसे देख चुके हैं.

फिल्म राजाराम है दिल के बेहद करीब

भोजपुरी फिल्म ‘राजाराम‘ का टीजर जारी कर दिया गया है. जिसे भोजपुरी मेगा स्टार खेसारी लाल यादव ने कहा, ‘यह फिल्म उनके दिल के बेहद करीब है, क्योंकि इसमें मैंने ऐसा किरदार निभाया है, जो पहले कभी नहीं किया. इस फिल्म के टीजर में जो देखा गया है, वह सिर्फ एक झलक है. मुझे यकीन है कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा के लिए एक नया मील का पत्थर साबित होगी. इस फिल्म को देखने के बाद दर्शकों को भी खूब पसंद आ रहा है.

Also Read: भूतिया फिल्म देखने का है मन तो वेरोनिका देखें, उड़ जाएगी रातों की नींद

भोजपुरी फिल्म राजाराम की स्टारकास्ट की लिस्ट

भोजपुरी फिल्म ‘राजाराम’ का टीजर जारी कर दिया है. जिसमें राहुल शर्मा भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं. राजाराम फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ विनोद मिश्रा, संजय पांडेय, आर्य बब्बर, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान, केके गोस्वामी, संजय महानंद, सुबोध सेठ, वीणा पाण्डेय, निशा तिवारी, अमित शुक्ला है. इस फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी हैं जबकि गीत और संगीत दिया है कृष्णा बेदर्दी, शुभम सिंह और विनय विनायक हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version