Khesari Lal Yadav latest Bhojpuri film: फिल्म “राजाराम” का फर्स्ट लुक जारी, जनिए कब होगी रिलीज
Khesari Lal Yadav latest Bhojpuri film: खेसारी लाल यादव की लेटेस्ट फिल्म राजाराम का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. चलिए जानते हैं कब होगी रिलीज..
By Shweta Pandey | October 4, 2024 6:14 PM
Khesari Lal Yadav latest Bhojpuri film: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. इस बार खेसारी लाल यादव की फिल्म “राजाराम” का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है. जिसे देख फैंस काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में खेसारी लाल राम की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म की पहली झलक को देखते ही लोग रिलीज डेट का इंतजार कर रहे हैं.
राजाराम को लेकर क्या बोले खेसारी लाल यादव
खेसारी लाल यादव फिल्म “राजाराम” को लेकर बताया कि यह उनकी करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक हैं. जिसमे कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. इस फिल्म में जो वह रोल निभा रहे हैं वह बेहद अनोखा है. राजाराम के सभी गाने सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल के साथ साथ सभी लीडिंग म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर आपको मिल जाएंगे.
कब रिलीज होगी राजाराम फिल्म
राजाराम फिल्म की रिलीज डेट का अभी ऐलान नहीं किया गया है. हालांकि यह फिल्म बहुत जल्द रिलीज होगी. फिल्म “राजाराम” का लुक देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि राजाराम फिल्म किस तारीख को रिलीज हो रही है.
राजाराम फिल्म के प्रमुख किरदार
फिल्म राजाराम में कई अभिनेता राहुल शर्मा, खेसारी लाल यादव, आर्य बब्बर, राहुल शर्मा, सोनिका गौड़ा, सपना चौहान, के के गोस्वामी,विनोद मिश्रा, संजय महानंद, सुबोध सेठ, वीणा पाण्डेय, निशा तिवारी, अमित शुक्ला और संजय पांडे लीड रोल में नजर आने वाले हैं. राजाराम फिल्म टेक्नीशियन फिल्म फैक्ट्री के बैनर तले बनाई जा रही है जिसका निर्देशन पराग पाटिल ने किया है.