Kiara Advani And Siddharth Malhotra For New Year Celebration: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी डेटिंग की खबरों से सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों को अक्सर एक साथ कई पार्टिज में स्पॉट किया जाता है. हालांकि दोनों के ने अपने रिश्ते को अबतक ऑफिशियल नहीं किया है. अब एक बार फिर से कियारा और सिद्धार्थ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए है.
इन-दिनों बी-टाउन के कई सेलेब्स न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए वेकेशन पर जा रहे हैं. जहां आज सिद्धार्थ और कियारा को पिछले साल की तरह इस साल भी न्यू ईयर वेकेशन के लिए एक साथ मुंबई से बाहर जाते देखा गया. दोनों कपल काफी स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट किए गए.
एयरपोर्ट पर कियारा ने व्हाइट बूट्स और ग्रे क्रिश्चियन डायर हैंडबैग के साथ कैजुअल स्वेटर ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने लुक को रिफ्लेक्टिव सनग्लासेज के कूल पेयर के साथ कंपलीट किया. वहीं दूसरी ओर सिद्धार्थ ऑलिव ग्रीन डेनिम-लेदर जैकेट और ब्लैक जींस के साथ व्हाइट प्रिंटेड टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं. अभिनेता अपना बैग लिए हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने इसे कूल शेड्स के साथ टीमअप किया.
सिद्धार्थ और कियारा को जब पैपराजी ने कैप्चर करना शुरू किया, तो दोनों ने कैमरे को देखकर हाथ हिलाया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों मालदीव के लिए रवाना हुए है. वहीं बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि, सिद्धार्थ और कियारा जल्द ही अपने रिश्ते को आधिकारिक बना देंगे. दोनों के मम्मी-पापा ने आपस में बात कर लिया है.
कियारा और सिद्धार्थ को पिछली बार शेरशाह फिल्म में एक साथ देखा गया था. इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की थी. यह फिल्म उन दोनों के लिए सफल साबित हुई. अब सिद्धार्थ दिशा और राशि खन्ना के साथ योद्धा में नजर आएंगे. इसके अलावा वह अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह के साथ थैंक गॉड में नजर आएंगे. वहीं दूसरी ओर, कियारा वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर के साथ जग-जुग जियो में नजर आएंगी.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में