किम शर्मा ने लिएंडर पेस के साथ नये साल पर शेयर की ये खूबसूरत तसवीरें, एकदूजे का हाथ थामे दिखा कपल

नए साल 2022 के जश्न में बॉलीवुड सेलेब्स लगातार अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर कर रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा ने टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ बेहद खूबसूरत तसवीरें शेयर की हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2022 4:16 PM
an image

नए साल 2022 के जश्न में बॉलीवुड सेलेब्स लगातार अपनी खूबसूरत तसवीरें शेयर कर रहे हैं. अब बॉलीवुड एक्ट्रेस किम शर्मा ने टेनिस स्टार लिएंडर पेस के साथ बेहद खूबसूरत तसवीरें शेयर की हैं. दोनों व्हाइट आउटफिट में एकदूजे का हाथ थामे नजर आ रहे हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस का ध्यान खींच रही है. दोनों पिछले कुछ समय से एकदूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर फैंस को कप्ल्स गोल्स देते रहते हैं.

किम शर्मा ने अपने बॉयफ्रेंड लिएंडर के साथ नई तसवीरें साझा कर साल 2022 का एक साथ वेलकम किया है. ये स्पष्ट तसवीरें उनके रिश्ते के बारे में बहुत कुछ बताती हैं. किम ने पोस्ट को कैप्शन दिया, “वॉकिंग इन #2022 लाइक (युगल इमोटिकॉन). आप सभी प्रियजनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. मैं हमारे मन और शरीर के स्वास्थ्य और हर अनुभव में संतोष की कामना करती हूं. प्यार और रोशनी. आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद.@ लींडरपेस”.

इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘तू इतनी खूबसूरत है, फिदा दीदार पे तेरे.’ एक और यूजर ने लिखा, आप और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. एक और यूजर ने लिखा, ‘लगता है आप दोनों अपने पहले रिश्ते में हैं आपके लिए बहुत खुश.’ एक और यूजर ने लिखा, आप दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी है. भगवान तुम लोगों का भला करें. आपको और आपके परिवार को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.

मोहब्बतें फेम किम शर्मा अपनी ट्रैवल तस्वीरों के लिए इंस्टाग्राम फैमिली के बीच काफी मशहूर हैं. अभिनेता अक्सर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के लिए तसवीरें साझा करते हैं. अभी हाल ही में, दोनों ने अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर आधिकारिक बना दिया.

इससे पहले लवबर्ड्स ने अपने परिवार के साथ क्रिसमस के जश्न की मनमोहक तसवीरें शेयर की थी. उन्होंने तसवीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा था, अपने आप को क्रिसमस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं हमारा सारा प्यार.

भले ही किम शर्मा काफी समय से सेल्युलाइड से दूर हैं, लेकिन अभिनेत्री अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्हें पद्मश्री लालू प्रसाद यादव, कुड़ियों का है जमाना, मनी है तो हनी है, ताजमहल: एन इटरनल लव स्टोरी और अन्य फिल्मों में उनके काम के लिए जाना जाता है. उन्हें आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर साल 2010 में यागम में सोफी के रूप में देखा गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version