फिल्म में कैमियो में नजर आएंगी दीपिका
सिद्धार्थ आनंद की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किंग’ में दीपिका और शाहरुख साथ आकर दर्शकों को खुश करने वाले है. PeepingMoon की रिपोट्स के मुताबिक, फिल्म में दीपिका को कैमियो के लिए लिया गया है, लेकिन उनका किरदार इस कहानी के गहराई से बनाया गया है. दीपिका फिल्म में ऑन-स्क्रीन सुहाना खान की मां का किरदार निभाने वाली है, जिसमें इमोशन और ड्रामा को सरलता से दिखाया गया है. रिपोर्ट में कहा गया कि ‘दीपिका का किरदार अलग और कहानी में उनके संघर्ष को दिखाया जायेगा. शाहरुख और सिद्धार्थ इस रोल के लिए दीपिका को रखने के लिए एक्साइटेड है. लीड रोल न होने के बावजूद दीपिका ने इसके लिए सहमति दे दी है.’
सुहाना और शाहरुख के बीच हुई साझेदारी
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की साथ में यह छठी फिल्म है और पठान, जवान के बाद लगातार तीसरी है. फिल्म के साथ उनदोनों की बॉन्डिंग और भी अच्छी होती जा रही है. साथ ही उनकी सुपरहिट फिल्म के सीक्वल पठान 2 में दोनों के साथ आने की अफवाह भी सामने आई है. किंग फिल्म की कहानी के बारे में निर्माताओं ने अभी तक कुछ भी नहीं बताया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में शाहरुख एक खतरनाक मर्डरर के रूप में दिखाई देंगे, जो एक लड़की के साथ साझेदारी करता है, जब उसकी जिंदगी तकलीफों से भर जाती है. इस लड़की का किरदार उनकी बेटी सुहाना खान निभाने वाली है.
कब रिलीज होगी फिल्म?
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि सुजॉय घोष ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया और सिद्धार्थ आनंद के निर्देशक बनने के बाद बहुत कुछ चेंज किया गया. शाहरुख खान के तेज थ्रिलर रूप ने इस फिल्म को एसआरके एक्शन फिल्म बना दिया है. एक्शन, इमोशन, ड्रामा और रोमांस के साथ बनी इस फिल्म से फैंस मनोरंजन की उम्मीद करते है. फिल्म में सुहाना खान के माता-पिता का किरदार सैफ अली खान और तब्बू को चुना गया था, लेकिन इस प्लान को छोड़ दिया गया. अभिषेक बच्चन फिल्म में खलनायक की भूमिका में होंगे. साथ ही ‘मुंज्या’ के एक्टर अभय वर्मा भी अहम भूमिका में है. फिल्म की शूटिंग अगले महीने शुरू होगी और यह फिल्म 2026 के अंत में रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Aryan Khan: शाहरुख खान के बेटे ने वेब सीरीज से किया डेब्यू, बॉलीवुड के सबसे खतरनाक विलेन दिखेंगे नए अवतार में