Kingdom Box Office Collection Day 1: विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ ने पहले दिन कमा डाले करोड़ों, बनी एक्टर दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग

Kingdom Box Office Collection Day 1: विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' ने पहले दिन 15.50 करोड़ की ओपनिंग की है. जानें इस स्पाई-ड्रामा के बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस और विजय देवरकोंडा की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों के बारे में सबकुछ.

By Sheetal Choubey | August 1, 2025 2:34 PM
an image

Kingdom Box Office Collection Day 1: विजय देवरकोंडा की मच अवेटेड फिल्म ‘किंगडम’ ने 31 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी और पहले ही दिन जबरदस्त शुरुआत की है. गौतम तिन्ननुरी की ओर से निर्देशित इस स्पाई-एक्शन ड्रामा को दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है. ऐसे में अब जबकि, फिल्म रिलीज हो गई है तो विजय के फैंस ये जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि आखिर किंगडम ने पहले दिन कितना कमाया.

किंगडम के पहले दिन की कमाई

सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘किंगडम’ ने रिलीज के पहले दिन 15.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, दूसरे दिन के शुरूआती रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने 2.05 करोड़ कमाए हैं. इसके बाद फिल्म का अबतक का टोटल कलेक्शन 17.8 करोड़ हो जाता है.

हालांकि, यह आंकड़े शाम तक अच्छे-खासे अपडेट हो सकते हैं.

विजय देवरकोंडा की टॉप ओपनिंग फिल्में

विजय देवरकोंडा की ‘किंगडम’ ने बॉक्स ऑफिस पर दमदार ओपनिंग की है और इसी के साथ वह अभिनेता के करियर की दूसरी हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म बन गई है. विजय की अभी भी हाईएस्ट ओपनिंग फिल्म ‘लाइगर’ है, जिसने 15.95 करोड़ का कलेक्शन किया था. हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी. इस फिल्म में उनके साथ अनन्या पांडे नजर आई थीं.

लाइगर और किंगडम के बाद सबसे ज्यादा ओपनिंग फिल्मों की लिस्ट में खुशी- 15.25 करोड़ और द फैमिली स्टार- 5.75 करोड़ जैसी फिल्में शामिल हैं.

फिल्म की खास बातें

‘किंगडम’ में विजय देवरकोंडा एक कांस्टेबल के किरदार में नजर आ रहे हैं जो एक सीक्रेट मिशन के लिए अंडरकवर जाता है. वहीं, उनके साथ फिल्म में भाग्यश्री बोरसे, सत्य देव, और अयप्पा पी शर्मा जैसे सितारे भी नजर आए हैं.

यह भी पढ़े: Bigg Boss 19: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी उर्फ गुरुचरण सिंह की ‘बिग बॉस 19’ में हुई एंट्री? जानिए पूरा मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version