Kingdom Box Office Collection Day 4: चौथे दिन विजय देवरकोंडा की ‘Kingdom’ की कमाई में आई थोड़ी सुस्ती, देखें टोटल कलेक्शन

Kingdom Box Office Collection Day 4: गौतम तिन्नानुरी की ओर से निर्देशित स्पाई-एक्शन फिल्म 'किंगडम' ने मात्र 4 दिनों में अच्छी कमाई कर ली है. विजय देवरकोंडा की इस 130 करोड़ी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा दिया है.

By Shreya Sharma | August 4, 2025 12:33 PM
an image

Kingdom Box Office Collection Day 4: साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा एक बार फिर अपने पुराने फॉर्म में लौट आए हैं. पिछली कुछ फिल्मों के ठीक-ठाक प्रदर्शन के बाद उनकी नई फिल्म ‘Kingdom’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. गोतम तिन्नानूरी के डायरेक्शन में बनी इस एक्शन-स्पाई थ्रिलर फिल्म में विजय के साथ सत्यदेव, वेंकटेश और भाग्यश्री बोरसे जैसे स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. Sacnilk की रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने शुरुआत के सिर्फ चार दिनों में ही ₹40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि, रविवार को इसकी कमाई में थोड़ी गिरावट देखने को मिली.

अब तक की कमाई:

  • Kingdom Box Office Collection Day 1: ₹18 करोड़
  • Kingdom Box Office Collection Day 2: ₹7.5 करोड़
  • Kingdom Box Office Collection Day 3: ₹8 करोड़
  • Kingdom Box Office Collection Day 4: ₹7 करोड़

Kingdom Box Office Total Collection: ₹40.5 करोड़

‘Liger’ का रिकॉर्ड अब भी बाकी

Kingdom ने रिलीज होते ही एक अच्छी शुरुआत की है, लेकिन यह अभी विजय देवरकोंडा की पिछली फिल्म ‘Liger’ की लाइफटाइम कमाई ₹41.17 करोड़ को पार नहीं कर पाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म का बजट ₹130 करोड़ है और इसका बड़ा हिस्सा विजय देवरकोंडा की फीस पर खर्च हुआ है. विजय ने इस फिल्म के लिए ₹30 करोड़ चार्ज किए हैं. बता दें, फिल्म की कहानी एक आम पुलिसवाले सूरी (विजय देवरकोंडा) की है, जिसे एक सीक्रेट मिशन के लिए चुना जाता है. मिशन में उसे श्रीलंका जाना होता है, जहां उसका मकसद है अपने खोए हुए भाई शिवा (सत्यदेव) को ढूंढना, जो अब एक बड़ा स्मगलिंग माफिया बन चुका है.

ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha BO Collection Day 10: थमने का नाम नहीं ले रही ‘महावतार नरसिम्हा’, 10वें दिन की कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका

ये भी पढ़ें: Pan-India Remake Hits: साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जब 1 ही कहानी ने बदले 3 चेहरे, तब हर बार बॉक्स ऑफिस पर हुई जीत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version