किष्किंधा कांडम की कहानी और सफलता
Kishkindha Kaandam: असिफ अली और अपर्णा बालमुरली के स्टारर फिल्म किष्किंधा कांडम सिर्फ 7 करोड़ के बजट में बनाई गई थी, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया. ये फिल्म अब 70 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके ब्लॉकबस्टर बन गई है. इस फिल्म ने सिर्फ भारत में ही 37.95 करोड़ की कमाई की है, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब तक 70.88 करोड़ तक पहुंच गया है.
24 दिन में बॉक्स ऑफिस का हाल
24 दिन बाद भी ये फिल्म ग्रोथ दिखाते हुए बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. 24वें दिन इस फिल्म ने 0.6 करोड़ की कमाई की, जो 23वें दिन के 0.3 करोड़ से थोड़ी ज्यादा थी. इस फिल्म की इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 44.48 करोड़ हो चुकी है, और ओवरसीज में इसने 26.40 करोड़ का कलेक्शन किया है.
7 करोड़ का बजट
फिल्म का बजट सिर्फ 7 करोड़ का था, लेकिन इसका रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट अब तक 442% तक पहुंच चुका है. फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 37.95 करोड़ है, जो इसका ROI 30.95 करोड़ बनाता है. मतलब, जितना पैसा फिल्म में लगाया गया था, उससे चार गुना ज्यादा कमाई हो चुकी है.
स्टारकास्ट और बैकग्राउंड
फिल्म के मुख्य किरदार असिफ अली और अपर्णा बालमुरली हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित किया. इनके साथ ही फिल्म में विजयराघवन, अशोकन और जगदीश ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाईं। फिल्म का संगीत मुजीब मजीद ने दिया है. ये एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जो एक बंदरों से भरे जंगल
के बैकड्रॉप पर आधारित है.
फिल्म का 70 करोड़ का टारगेट अब जबकि फिल्म 70.88 करोड़ की कमाई तक पहुंच चुकी है, इसका अगला लक्ष्य 80 करोड़ का है. कम बजट में बनी ये फिल्म अपनी सफलता की कहानी लिख रही है और दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.
Also read:बॉक्स ऑफिस पर धमाल: मलयालम फिल्मों का जादू, बॉलीवुड को दी टक्कर
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में