Koffee With Karan 7: गौरी खान ने बेटी सुहाना को दी डेटिंग टिप्स, बोलीं- दो लड़कों को…
प्रोमो की शुरुआत में करण जौहर तीनों हस्तियों से मिलाती नजर आ रही हैं. करण ने शाहरुख खान की पत्नी गौरी से बेटी सुहाना खान के लिए डेटिंग सलाह के बारे में पूछा, जिसका जवाब वाकई काफी हटकर था. गौरी ने तुंरत हंसते हुए कहा, "कभी भी दो लड़कों को एक साथ डेट न करें."
By Budhmani Minj | September 19, 2022 2:44 PM
करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ (Koffee With Karan 7) के 12वें एपिसोड में खास मेहमान शामिल होनेवाले हैं. शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें गौरी खान, महीप कपूर और भावना पांडे कॉफी काउच पर नजर आएंगी. स्टार पत्नियां अपने पति के बारे में रहस्य साझा करेंगी. पिछले कई दिनों से गौरी खान के शामिल होने की चर्चा थी और अब यह प्रोमो वाकई फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज है. गौरी खान वीडियो में सुहाना खान को डेटिंग टिप्स देती नजर आ रही हैं.
सुहाना खान के लिए डेटिंग टिप्स
प्रोमो की शुरुआत में करण जौहर तीनों हस्तियों से मिलाती नजर आ रही हैं. करण ने शाहरुख खान की पत्नी गौरी से बेटी सुहाना खान के लिए डेटिंग सलाह के बारे में पूछा, जिसका जवाब वाकई काफी हटकर था. गौरी ने तुंरत हंसते हुए कहा, “कभी भी दो लड़कों को एक साथ डेट न करें.” महीप कपूर ने करण के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो ऋतिक रोशन को डेट करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि वह उनके साथ अच्छी लगेंगी.
अपनी और शाहरुख की लवस्टोरी को दिया ये टाइटल
जब करण जौहर ने गौरी खान से पूछा कि वो अपनी और शाहरुख की लवस्टोरी को क्या टाइटल देना चाहेंगी. गौरी ने कहा, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, शाहरुख के साथ उनकी खुद की शादी कितनी अशांत और घटनापूर्ण थी. उन्होंने यह भी कहा कि यह फिल्म उनकी फेवरेट है.
शाहरुख की परेशान करने वाली एक आदत
इस एपिसोड में गौरी शाहरुख की परेशान करने वाली एक आदत का भी जिक्र करेंगी. वो कहती हैं कि, “वह हमेशा मेहमानों को अपनी कार से देखते हैं. कभी-कभी मुझे ऐसा लगता है कि वह पार्टियों के दौरान अंदर से ज्यादा समय बाहर बिताते हैं. फिर लोग उनकी तलाश करने लगते हैं. इससे मुझे ऐसा लगता है कि हम पार्टी घर के अंदर नहीं बल्कि सड़क पर कर रहे हैं.”
बता दें कि, इस नए एपिसोड का प्रीमियर गुरुवार आधी रात को होगा. यह शो का सातवां सीजन है जिसमें आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, कैटरीना कैफ, आमिर खान, करीना कपूर, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, शाहिद कपूर, अक्षय कुमार, सामंथा रूथ प्रभु मेहमान के तौर पर शामिल हो चुके हैं और अपनी लाइफ को लेकर कई दिलचस्प खुलासे कर चुके हैं.