क्या अमोल पाराशर को डेट कर रही हैं कोंकणा सेन शर्मा? एक्स हसबेंड ने दिया बड़ा हिंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने कई प्रतिष्ठित किरदार निभाए हैं, जिन्हें फैंस की ओर से सराहा गया है. अब खबर है कि एक्ट्रेस अमोल पाराशर को डेट कर रही हैं. रणवीर शौरी ने हिंट दिया है.

By Ashish Lata | April 25, 2024 5:32 PM
feature

कोंकणा सेन शर्मा तब से सुर्खियां बटोर रही हैं, जब से उनके एक्स हसबेंड और बॉलीवुड अभिनेता रणवीर शौरी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस के अमोल पाराशर के साथ डेटिंग की खबरों पर रिएक्ट किया है. आपको बता दें कि कोंकणा, रणवीर से अलग हो गई हैं और 2020 में उनका तलाक फाइनल हो गया. दरअसल कुछ समय पहले इंटरनेट पर अभिनेत्री के अमोल के साथ कथित अफेयर को लेकर अफवाहें फैल रही थी. जिसके बाद एक एक्स यूजर ने रणवीर से पूछा कि वह कितने खुश हैं कि कोंकणा ने आपको छोड़ दिया और अमोल जैसे व्यक्ति को डेट कर रही हैं, जिस पर रणवीर ने कहा, “मैं सहमत हूं”. हालांकि इन बातों पर न तो अभी तक न तो कोंकणा और न ही अमोल ने सीधे तौर पर कुछ बयान जारी किया है.


कोंकणा से 5 साल छोटे हैं अमोल
कोंकणा सेन शर्मा ने अपनी शादी के 10 साल बाद रणवीर शौरी को तलाक दे दिया और इसे बॉलीवुड में सबसे शांतिवाला तलाक में से एक माना जाता है. सोशल मीडिया पर चल रही खबरो के मुताबिक किलर सूप अभिनेत्री कोंकणा को अमोल पाराशर से प्यार हो गया है, जो अभिनेत्री से 5 साल छोटे हैं. कोंकणा और अमोल तब से सुर्खियों में हैं, जब से रणवीर शौरी ने अप्रत्‍यक्ष रूप से दोनों के रिश्ते को कंफर्म कर दिया.

Also Read- Lahore 1947: प्रीति जिंटा ने शुरू की सनी देओल की फिल्म की शूटिंग, शेयर किए कई फोटोज, आप भी देखें


कोंकणा का वर्कफ्रंट
कोंकणा सेन हाल ही में वेब सीरीज ‘किलर सूप’ में दिखाई दी थी, जिसमें उनके सह-कलाकार मनोज बाजपेयी थे. अभिषेक चौबे की ओर से निर्देशित इस सीरीज में नासिर, सयाजी शिंदे और अनुला नावलेकर भी शामिल थे. इसके अतिरिक्त, कोंकणा ने नेटफ्लिक्स एंथोलॉजी सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज 2’ के लिए एक शॉर्ट फिल्म का निर्देशन किया. वह आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, पंकज त्रिपाठी और अन्य के साथ अनुराग बसु की ‘मेट्रो इन डिनो’ का भी हिस्सा हैं.

इन फिल्मों का हिस्सा रही हैं कोंकणा
अपने पूरे करियर में, कोंकणा ने कई तरह के किरदार निभाए हैं. उनकी कुछ बेहतरीन फिल्मों में ‘मिस्टर और मिसेज अय्यर’, ‘पेज 3’, ‘ओमकारा’, ‘लाइफ इन ए…मेट्रो’, ‘वेक अप सिड’, ‘लिपस्टिक अंडर माई बुर्का’ और ‘तलवार’ शामिल है. एक्टिंग के अलावा वह निर्देशन में भी कदम रख चुकी हैं. उन्होंने फिल्म ‘ए डेथ इन द गुंज’ से निर्देशन की शुरुआत की.

Read Also- Heeramandi First Review: संजय लीला भंसाली की हीरामंडी का पहला रिव्यू आया सामने, एक एपिसोड के बाद और देखने का करेगा मन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version