नुपूर सैनन की इन तसवीरों ने धड़काया दिल, कभी पूल फोटो से मचाया था तहलका, यहां देखें PHOTOS
kriti sanon sister nupur sanon bold photo actress enjoy in swimming pool pic viral on social media actress fans says this bud : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन (Nupur Sanon) की बहन नुपूर सैनन (Nupur Sanon) लगातार किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार खूबसूरत और बोल्ड फोटोज (Nupur Sanon Bold Photo) शेयर करती रहती हैं. नुपूर वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों की आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2020 5:59 PM
Nupur Sanon Bold Photo : बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन (Nupur Sanon) की बहन नुपूर सैनन (Nupur Sanon) लगातार किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और लगातार खूबसूरत और बोल्ड फोटोज (Nupur Sanon Bold Photo) शेयर करती रहती हैं. नुपूर वेस्टर्न और ट्रेडिशनल दोनों की आउटफिट्स में बेहद खूबसूरत लगती हैं. अब अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तसवीरें शेयर की है जो तेजी से वायरल हो रही है.
नुपूर सैनन ने इंस्टाग्राम पर अपनी तसवीरें शेयर करते हुए लिखा,’ वाह-रे-हैरत के भरी महफिल में… मुझको तन्हा नजर आता है कोई.’ इस तसवीर में लुक सिंपल लुक में नजर आ रही हैं. उन्होंने ओपन हेयर और ईंयरिंग्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. इस तसवीर में नुपूर बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
नुपूर ने इससे पहले एक तसवीर शेयर की थी जिसमें उन्होंने अपने कैप्शन के जरिए सूरज की किरण के बारे में बात की थी. इससे पहले नुपूर ने स्वीमिंग पूल की कुछ तसवीरें शेयर की थी जिसने हंगामा मचा दिया था. इन तसवीरों में वह ग्रीन कलर की बिकनी (Nupur Sanon Pool Photo) में नजर आई थीं. उनकी यह तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी.
बता दें कि नुपूर सैनन, जो एक प्रतिभाशाली गायिका और एक महत्वाकांक्षी अभिनेत्री हैं, हाल ही में नुपूर को अक्षय कुमार के साथ म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ में स्क्रीन स्पेस करते हुए देखा गया था. फैंस ने उनकी और अक्षय की जोड़ी को सराहा था. इस गाने पर लोगों ने जमकर प्यार बरसाया था. बी प्रॉक की आवाज में यह गाना लगातार लोगों का फेवरेट बना हुआ है.
अक्षय के साथ काम करने वाली नुपुर सैनन के बारे में बात करते हुए, कृति ने कहा कि पहले मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि अक्षय कुमार इस वीडियो में नजर आनेवाले हैं. यह गाना बेहद लोकप्रिय हुआ. नूपूर की तरह, कृति भी संगीत के प्रति झुकाव रखती हैं. जब वह अपनी बहन की तरह नहीं गा सकती है, तो कृति अक्सर कविताएं सुनाती हैं और उन्हें अपने करीबियों के साथ साझा करती हैं.