Kritika Malik Pregnant: अरमान मलिक की दूसरी पत्नी ने दोबारा प्रग्नेंट होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- भगवान जो भी…

Kritika Malik Pregnant: यूट्यूबर अरमान मलिक को लेकर खबरें आ रही थी कि वह फिर से पिता बनने वाले हैं. उनकी दूसरी पत्नी प्रेग्नेंट है. अब कृतिका ने खुद इस बात पर रिएक्ट किया है.

By Ashish Lata | February 28, 2025 5:25 PM
an image

Kritika Malik Pregnant: यूट्यूबर अरमान मलिक सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. हालांकि बिग बॉस ओटीटी 3 में आने के बाद वह एक घरेलू नाम बन गए. यूट्यूबर की दो पत्नियां है, जिनका नाम कृतिका और पायल है. कपल यूट्यूब पर हर रोज अपने व्लॉग डालते हैं, जिसे दर्शक बड़े ही चाव से देखते हैं. इसमें वह अपने चारों बच्चों को भी दिखाते हैं. जिनका नाम चिरायू, तूबा, जैद, अयान है. अब खबरें आ रही थी कि कृतिका मलिक एक बार फिर मां बनने वाली है. अब एक्ट्रेस ने इसपर रिएक्ट किया है.

क्या फिर से प्रेग्नेंट है कृतिका मलिक

सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें थी कि कृतिका मलिक जैद के बाद दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही है. आइये दिन स्टार्स अपने व्लॉग में भी इसका जिक्र करते थे. लेकिन अब कृतिका ने इन रूमर्स पर विराम लगा दिया है. लेटेस्ट व्लॉग में उन्होंने कहा, “मैं अभी एक और बच्चा बिल्कुल नहीं चाहती. दूसरी प्रेग्नेंसी का कोई सवाल ही नहीं है. हमारे, परिवार में कोई लड़की नहीं थी, अगर तूबा का जन्म नहीं हुआ होता, तो एक बार सोच सकती थी, लेकिन अब हमारे 3 बेटे और एक बेटी है, तो फैमिली कंप्लीट हो गई है. मैं दोबारा बच्चा पैदा नहीं करना चाहती. बाकी, भगवान जो भी फैसला करेगा.”

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीChild Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह

लक्ष्य संग अरमान की शादी की उड़ी थी अफवाह

मलिक फैमिली किसी न किसी वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. जहां हाल ही में खबर आई थी कि अरमान ने अपनी केयर टेकर लक्ष्य संग तीसरी शादी कर ली है. हालांकि बाद में पायल और कृतिका ने क्लियर किया कि वह हमारे बच्चों की मासी है और अरमान जी का बस ख्याल रखती है. उन्होंने आगे कहा, ”लक्ष्य हमारी फैमिली जैसी है. वह हमारा ख्याल रखती है. बच्चों को देखती है. हमलोग लक्ष्य के मम्मी से भी बात करते हैं. जहां तक रिश्ते की बात है, तो अगर यह सच होता तो क्या मैं इतनी आसानी से इसे मान लेती. यह खबर झूठी है.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version